जीवन में सफलता पाने के लिए इन 7 नियमों का जरूर करें पालन

7 Rules to get success in life:जानें वे कौन-सी गलतियां हैं जो लोगों को शुरुआत में तो सही लगती है लेकिन समय के साथ ये उनके लिए बोझ बन जाती है. ये गलतियां सफलता की राह में बड़ी बाधा भी बनती हैं.

By Anita Tanvi | August 2, 2023 6:32 PM

7 Rules to get success in life: एक मनुष्य के लिए सफलता उसके जीवन का सबसे बड़ी पूंजी होती है. मगर लोग अनजाने में कई गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण वे सफलता को पाने से वंचित रह जाते हैं या फिर उसको पाने में उन्हें काफी समय लग जाता है. जानें वे कौन-सी गलतियां हैं जो लोगों को शुरुआत में तो सही लगती है लेकिन समय के साथ ये उनके लिए बोझ बन जाती है और जब तक वे यह महसूस करते हैं कि ये हमारे लिए गलत है तब तक बहुत समय बीत चुका होता है.

आत्मनिर्भर बनें

हम अपने जन्म से ही दूसरों पर अपने से अधिक भरोसा करते हैं. हमें लगता है कि जो भी लोग हमारे साथ हैं वो हमारे लिए बहुत अच्छे हैं और ये हमेशा हमारा साथ निभाते हैं. किन्तु कहीं ना कहीं वो हमारा लाभ उठाने का प्रयास करते रहते हैं या उठाते रहते हैं हमें उनसे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए और दूसरों से अधिक अपने आप पर भरोसा करना चाहिये. उन लोगों का पीछा करना बंद करें जो आपके लिए उपयोगी नहीं हैं या जरूरत के लिए सिर्फ आपसे सम्पर्क करते हैं.

सही लोगों को चुनें

ऐसे लोगों को चुनें जो आपके लिए उपयोगी हों और जरूरत पड़ने पर आपका साथ निभाएं और आपको सही सलाह प्रदान करें. यहां बहुत से लोग सिर्फ काम निकलने के लिए मित्र बनाते हैं और काम निकाल जाने के बाद आपको भूल जाते हैं. अधिकांश व्यक्ति आपको ऐसे ही मिलेंगे. किन्तु कई अच्छी प्रवृती के लोग जो आपको सही सलाह प्रदान करते हैं आप शुरुआत में उनको समझ नहीं पाते हैं क्योंकि हमें उनकी बात शुरुआत में बहुत ही तीखी लगती है मगर वो आपके भले के लिए आपसे कहते हैं.

अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें

लोगों को अपने बारे में गलत सोचने दें कि आप मतलबी हैं या आप किसी से घुलना मिलन नहीं चाहते हैं. लोगों के मन में ये अफवाह को पनपने दें ताकि वो आपसे अधिक मतलब ना रखें और लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं उसकी परवाह ना करें. केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें. अपनी योजनाओं को उजागर न करें, अपने लक्ष्यों पर काम करते रहें और उन्हें हासिल करें.

ज्यादातर लोग आपके लिए अच्छा नहीं चाहते

अपने काम में अधिक ध्यान दें ताकि लोग आपका फायदा ना उठा सकें. अधिकांश लोग दूसरे के बारे में कभी भला नहीं चाहते हैं. जैसे ही उनका मतलब पूरा होगा वो आपके अपर ध्यान देना या समय देना बंद कर देंगे. ऐसे लोगों से थोड़ी दूरी बना कर रखें. ऐसे लोग आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं.

अपना मूल्य कम ना होने दें

किसी भी व्यक्ति से अधिक घुलने मिलने का प्रयास ना करें. कई दफा आप जब लोगों से घुलते मिलते हैं, तो आप उनकी हर बात पर आसानी से आ जाते हैं. उन बातों का ध्यान रखें. ज्यादा घुलने मिलने के कारण आप कुछ समय के बाद उन लोगों की नजर में अपना मूल्य खोने लगते हैं जिसके बाद उन लोगों के नजर में आपका प्रभाव कम हो जाता है. किसी से भी दोस्ती सोच समझ के कर करें. साथ ही साथ उन लोगों के सामने अपना प्रभाव और अपना मूल्य कम ना होने दें.

गलतियां करने से ना डरें

हर कार्य की जानकारी हमें पहले से नहीं होती है. हम उन चीजों को सीखते हैं परंतु उस कार्य को करने के दौरान हम कई प्रकार की गलतियां करते हैं. कभी भी गलतियों को करने से ना डरें आप जब गलतियां करेंगे तभी आप नहीं चीजें सिख पाएंगे. उन गलतियों को सुधारें और बेहतरीन करने का प्रयास करें. आप जब उस विषय के बारे में और अधिक जानेंगे तभी आप उस क्षेत्र में गलतियों कम करने में सक्षम हो पाएंगे. गलतियां करने से न डरें यदि आप गलतियां नहीं कर रहे हैं, तो संभवतः आप अपने जीवन में सुधार नहीं कर रहे हैं.

नया ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करें

हमेशा नई चीजों के बारे में जानें, जो आपके लिए अत्यंत आवश्यक है. अनुभवी व्यक्तियों से किसी बड़े विषय पर चर्चा करें ताकि आपको उस संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त हो. नया ज्ञान प्राप्त करें और हमेशा उस विषय के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ करें. अपने कौशल को उन्नत करते रहें और हमेशा नई चीजें सीखने के लिए उत्सुक रहें.

Also Read: कैसे बन सकते हैं IAS ऑफिसर ? जरूरी योग्यता, ट्रेनिंग के बारे में जानें
Also Read: अपनी लेखन कला को कैसे निखारें ?

रिपोर्ट : वैभव बिक्रम

Next Article

Exit mobile version