जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी समेत 3 प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. जिसके बाद आज अलीगढ़ में नामांकन पत्रों की जांच के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी समेत 3 प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

By Prabhat Khabar | January 24, 2022 10:33 PM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. जहां आज अलीगढ़ में नामांकन पत्रों की जांच के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी समेत 3 प्रत्याशियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जांच में पर्चे रद्द होने पर धरना, प्रदर्शन

अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं में 20 प्रत्याशियों के पर्चे रद्द किए गए. जिसमें से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बरौली से प्रत्याशी हेमवंत सिंह चौहान, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की शशि राजपूत और निर्दलीय विनीत कुमार ने पर्चे रद्द होने पर डीएम आवास के सामने धरना- प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन से करीब 2 घंटे तक डीएम आवास रोड़ बाधित रही.

Also Read: UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
3 प्रत्याशियों पर एफआईआर

उप जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रशासन ने नामांकन पत्रों की जांच करते समय पूरी पारदर्शिता रखी. बावजूद इसके बरौली विधानसभा से रद्द किए गए पर्चों के विरोध में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी हेमवंत सिंह चौहान, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की प्रत्याशी शशी राजपूत, निर्दलीय विनीत कुमार ने कोरोना महामारी अधिनियम और धारा 144 का उल्लंघन करते हुए अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया. तीनों पर एफआईआर दर्ज करायी गई है.

Also Read: UP Election: हाईकोर्ट ने EVM की ऑनलाइन ट्रेनिंग कराने की याचिका खारिज, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version