Agra : ललित कला सीखते हुए करें कमाईं, बच्चों ने कबाड़ से बनाए ऐसे उत्पाद कि आपका घर हो जाए रोशन

आगरा के संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान के फाइन आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने दीपावली क्राफ्ट मेले का आयोजन किया है. इस क्राफ्ट मेले में विद्यार्थियों ने घर में बेकार पड़ी हुई वस्तुओं से सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई हैं. लोग उनको खरीद कर दीपावली पर अपने घर को रोशन कर रहे हैं. आकर्षित बना सकते हैं.

By Prabhat Khabar | November 8, 2023 4:51 PM

आगरा. आगरा के संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान के फाइन आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने दीपावली क्राफ्ट मेले का आयोजन किया है. इस क्राफ्ट मेले में विद्यार्थियों ने घर में बेकार पड़ी हुई वस्तुओं से सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई हैं. जिन्हें आप खरीद कर दीपावली पर अपने घर को रोशन और आकर्षित बना सकते हैं. यह क्राफ्ट मेला आज बुधवार 8 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक इस मेले का आयोजन किया जा गया. अगर आप इस तरह के आकर्षित उत्पाद खरीदना चाहते हैं. तो संस्कृति भवन पहुंचकर दीपावली के लिए काफी खरीदारी कर सकते हैं.अगर आपको पढ़ाई करते हुए पैसे कमाने का मौका मिले तो कितना अच्छा होगा. ऐसा हम नहीं आगरा के ललित कला संस्थान और होम साइंस के बच्चे कह रहे हैं. ललित कला संस्थान में होम साइंस और फाइन आर्ट्स के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली आर्ट और क्राफ्ट फेयर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन अर्न व्हाईल लर्न की थीम पर किया गया है. यानी की सीखते सीखते आप पैसे भी कमाएंगे.होम साइंस के बच्चों द्वारा जहां संस्कृति भवन में मिलेट्स से बने हुए तमाम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें चटपटे खाद्य पदार्थ, मिलेट से बनी मिठाई और तमाम तरह के घरेलू प्रोडक्ट बनाए गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ फाइन आर्ट्स के बच्चों द्वारा वेस्ट मटेरियल से दीपावली के दीपक, दीवारों पर सजने वाली पेंटिंग, कैंडल, होम डेकोरेट सामान, टेबल लैंप, पेपर स्टैंड, पेन स्टैंड, झूमर, बंधन वार और इस तरह के कई ऐसे सुंदर सामान बनाए हैं. जो दीपावली पर आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे. दीपावली आर्ट और क्राफ्ट मेले का आयोजन 8 नवंबर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 और 9 नवंबर को इसी समय किया जा रहा है. ऐसे में तमाम बच्चे और आसपास के लोग सहित आगरा की जनता काफी संख्या में बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर-सुंदर आइटम को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.ललित का संस्थान की छात्रा स्नेहा ने बताया कि हमने वेस्ट मटेरियल से काफी अच्छी तरह कई सुंदर सामान बनाए हैं. लोग चीन के समान को खरीदते हैं. लेकिन उन्हें यह सोचना चाहिए कि जो सामान हमने बनाए हैं उसमें हमारे देश की मिट्टी और देश के समान का प्रयोग किया गया है. तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की मुहिम के चलते लोगों को यह सामान खरीद कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को बल देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version