प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने दुनिया को कहा अलविदा, काफी समय से थे बीमार, इन फिल्मों का किया था निर्माण

निर्माता नितिन मनमोहन अब हमारे बीच नहीं रहे. नितिन का आज निधन हो गया. उन्होंने कई पॉपुलर फिल्में बनाई थी, जिसमें सलमान खान की मूवी रेडी भी शामिल थी. उनकी उम्र सिर्फ 62 साल थी.

By Divya Keshri | December 29, 2022 1:43 PM

Nitin Manmohan Passes Away: साल 2022 के जाते-जाते फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan) अब हमारे बीच नहीं रहे. नितिन की मौत हो गई. वो सिर्फ 62 साल के थे और उन्होंने लाडला, यमला पगला दीवाना, बोल राधा बोल जैसी मूवीज इंडस्ट्री को दिया था.

निर्माता नितिन मनमोहन का निधन

निर्माता नितिन मनमोहन के निधन की खबर उनके दोस्त कलीम खान ने कंफर्म किया है. नितिन का 29 दिसंबर यानी गुरुवार को निधन हो गया. नितिन को 3 दिसंबर को हार्ट अटैक आया था और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें करीब 15 दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद आज उन्होंने आखिरी सांस ली.

नितिन मनमोहन की बेटी ने कही ये बात

फिल्मकार को तीन दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी बेटी ने बताया कि नितिन मनमोहन को स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं थीं और बृहस्पतिवार सुबह उनका निधन हो गया. प्राची ने बताया, ‘‘तीन दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और तब से वह वेंटिलेटर पर थे. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.’’ प्राची ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उनके मस्तिष्क तक ऑक्सीजन और खून की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी और उनके कुछ अंग को भी नुकसान पहुंचा था जिससे ‘स्टेटस एपिलेप्टिकस’ की स्थिति हो गई थी. धीरे-धीरे उनकी स्थिति बिगड़नी शुरू होगी और वह हमें सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर छोड़कर चले गए.’

Also Read: Tunisha Sharma: जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गई तुनिशा शर्मा, जानें अब कौन होगा इसका मालिक?

नितिन मनमोहन ने इन फिल्मों का किया था निर्माण

निर्माता नितिन मनमोहन ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी थी, जिसमें साल 2011 में सलमान खान की मूवी रेडी थी. इसके अलावा उन्होंने जूही चावला और ऋषि कपूर की फिल्म बोल राधा बोल का निर्माण किया था, जो साल 1992 में आया था. उन्होंने 1994 में अनिल कपूर और श्रीदेवी-स्टारर फिल्म लाडला का भी निर्माण किया था. बता दें कि नितिन दिवंगत अभिनेता मनमोहन के बेटे थे. उनके पिता ने ब्रह्मचारी, गुमनाम और नया जमाना जैसी फिल्मों में नजर आए थे. (भाषा इनपुट के साथ)