दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 149 यात्री

दिल्ली-डिब्रूगढ़ फ्लाइट विस्तारा यूके 741 की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग. बीमार कर्मचारी को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विमान दोपहर 12 बजकर 51 बजे डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 5:46 PM

दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रहे एक विमान की रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बताया गया है कि फ्लाइट दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही थी. रास्ते में एक क्रू मेंबर अचानक बीमार पड़ गया. विमान में उसे उल्टियां होने लगी. डिब्रूगढ़ जाने वाली फ्लाइट की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. कर्मचारी को फौरन विमान से उतारकर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर कर्मचारी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विमान में उल्टियां करने लगा क्रू मेंबर

कोलकाता एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, विस्तारा यूके 741 विमान दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रहा था. विमान में 149 यात्री सवार थे. 6 केबिन क्रू मेंबर थे. कोलकाता के ऊपर से उड़ान भरते समय एक केबिन क्रू की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी. वह उल्टियां करने लगा. स्थिति को देखते हुए विमान के पायलट ने तुरंत कोलकाता एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क किया. विमान की आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी.

विस्तारा यूके 741 फ्लाइट के क्रू मेंबर अस्पताल में भर्ती

अनुमति मिलने के बाद विस्तारा यूके 741 फ्लाइट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड किया. तत्काल मेडिकल टीम को बुलाया गया. एयरपोर्ट पर बीमार क्रू मेंबर का प्राथमिक उपचार शुरू हुआ, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ. केबिन क्रू की हालत और बिगड़ गयी. उसे फिर उल्टी होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से बाइपास के पास एक निजी अस्पताल भेजा गया.

Also Read: श्री श्री रविशंकर के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, आशीर्वाद लेने दौड़ पड़े ग्रामीण, जानें पूरा मामला

12:51 बजे विमान ने असम के लिए भरी उड़ान

बीमार क्रू मेंबर की जगह अन्य क्रू को काम सौंपा गया. कुछ देर में स्थिति सामान्य हुई और दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर विमान ने कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से असम के डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान भरी.

Next Article

Exit mobile version