Budget Smartwatch: 2000 रुपये से कम में आयी Apple Watch जैसी डिजाइन वाली स्मार्टवॉच

Elista Smartwatch Launched in India: एलिस्टा ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की खासियत है कि इसका डिजाइन आपको काफी हद तक Apple स्मार्टवॉच की तरह लग सकता है. चलिए इस बजट स्मार्टवॉच के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

By Saurabh Poddar | December 26, 2023 7:44 AM

Elista Smartwatch Launched in India: समय के साथ इंडियन स्मार्टवॉच मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रहा है. यहां आपको हर ब्रैंड और बजट के स्मार्टवॉचेस देखने को मिल जाते हैं. अगर बात करें मौजूदा समय की तो आज के समय में स्मार्टवॉच केवल जरुरत का गैजेट ही नहीं रह गया है बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट की तरह भी उभरकर सामने आया है. ग्राहक अब अपने लिए सिर्फ एक फीचर रिच स्मार्टवॉच की तलाश में ही नहीं हैं बल्कि उनके लिए स्मार्टवॉच का डिजाइन भी काफी मायने रखने लगा है. ऐसे में अगर आप भी इस समय अपने लिए ज्यादा पैसे खर्च किये बिना एक प्रीमियम स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टवॉज के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत 2,000 रुपये से कम है लेकिन, इसका जो डिजाइन है वह पूरी तरह से Apple के स्मार्टवॉच जैसा है. तो चलिए इस स्मार्टवॉच के बारे में डीटेल से जानते हैं.

एलिस्टा स्मार्टवॉचेस भारत में हुए लॉन्च

आज हम जिन स्मार्टवॉचेस की बात कर रहे हैं वे Elista की तरफ से लॉन्च किये गए हैं. एलिस्टा ने इस सीरीज में टोटल तीन वॉचेस को लॉन्च किया है. इनमें SmartRist E-1, SmartRist E-2, और SmartRist E-4 वॉच शामिल है. कंपनी की अगर माने तो ये स्मार्टवॉचेस मेड इन इंडिया है. कंपनी की अगर माने तो उन्होंने इन स्मार्टवॉचेस को Gen Z बायर्स को ध्यान में रखते हुए लांवच लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मार्केट में अवेलेबल दूसरे स्मार्टवॉचेस की तरह ही एलिस्टा के ये नये स्मार्टवॉचेस अफोर्डेबल प्राइस टैग के साथ लॉन्च किये गए हैं. Elista के इन वॉचेस में आपको काफी जबरदस्त हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें स्मार्टवॉच मार्केट में अवेलेबल दूसरे बजट स्मार्टवॉचेस की तरह ही Elista के इन स्मार्टवॉचेस की कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गयी है.

Also Read: Apple यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया हाई-रिस्क अलर्ट, फौरन कर लें यह काम
दिखने में Apple स्मार्टवॉच जैसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें Elista की तरफ से लॉन्च किया गया SmartRist E-1 और SmartRist E-2 स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी हद तक Apple के Watch Ultra जैसा ही है. वहीं, बात करें SmartRist E-4 की तो इसका डिजाइन रेगुलर Apple वाच की तरह देखने को मिल जाता है. इन तीनों ही स्मार्टवॉचेस में आपको मेटल केस दिया गया हैं जो इन्हें काफी ड्यूरेबल बना देते हैं. इन तीनों ही स्मार्टवॉचेस में आपको Always On Disply (AOD) फीचर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन तीनों ही वॉचेस में आपको मल्टीपल वॉच फेसेस का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. Elista की ये वॉचेस Android और iOS दोनों के साथ ही सही तरीके से काम करता है. इन तीनों ही वॉचेस में आपको सभी रेगुलर फीचर्स जैसे मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, वेदर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

एलिस्टा स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन्स

अगर आप एलिस्टा के इन स्मार्टवॉचेस को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इनके स्पेक शीट पर एक नजर जरूर डाल लें. स्पेक शीट पर नजर डालें तो SmartRist E-1 और SmartRist E-2 में 2.01 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है. यह डिस्प्ले 296 x 240 पिक्सल रेजॉलूशन को भी सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले के साथ आपको 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाता है. कंपनी की अगर मानें तो इन वॉचेस को आप सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक चला सकते हैं.

Also Read: Samsung का यह बजट स्मार्टफोन अब हो गया और भी सस्ता, कीमत जानकर उछल पड़ेंगे आप
एलिस्टा स्मार्टवॉच प्राइस एंड अवेलेबिलिटी

Elista SmartRist E-1 स्मार्टवॉच को भारत में 1,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह वॉच आपको ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में मिल जाएगी. कंपनी ने Elista SmartRist E-2 को भी 1,799 रुपये की कीमत पर ही लॉन्च किया है. यह वॉच आपको ब्लैक, ब्लू और औरेंज कलर में उपलब्ध कराई गयी है. वहीं, Elista SmartRist E-4 की कीमत 1,299 रुपये रखी गयी है और यह ब्लैक और ग्रे कलर में अवेलेबल है. इन स्मार्टवॉचेस को आप अमेजन इंडिया के अलावा 10,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version