NEP 2020 को लेकर शिक्षा सचिव संजय कुमार ने CBSE के सभी प्रिंसिपल से बात की

चेयरपर्सन ने कहा कि स्कूल एजुकेशनल इकोसिस्टम को बनाए रखने और परिवर्तनों के साथ तालमेल रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने आगे कहा, एनईपी 2020 के उद्देश्यों को अपनाने और मजबूत करने में सीबीएसई के सभी स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 1, 2023 9:48 PM

NEP 2020 के सफल कार्यान्वयन को लेकर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने आज दिल्ली में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रिसिंपल के साथ बातचीत की. इस दौरान चेयरपर्सन सीबीएसई निधि छिब्बर भी बैठक में शामिल हुई. इस बैठक में भारत और विदेशों के प्रिसिंपल भी सीबीएसई के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जुड़े. जबकि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के 250 से अधिक प्रिंसिपल फिजिकल रूप से बैठक में मौजूद रहे.

एनईपी 2020 के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे सीबीएसई के स्कूल

सीबीएसई की अध्यक्ष निधि छिब्बर ने कहा, एनईपी को लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था. एक संपूर्ण शिक्षण वातावरण बनाने के लिए. इसके लिए विद्यालय के अनुभवों को जानना जरूरी था. चेयरपर्सन ने कहा कि स्कूल एजुकेशनल इकोसिस्टम को बनाए रखने और परिवर्तनों के साथ तालमेल रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने आगे कहा, एनईपी 2020 के उद्देश्यों को अपनाने और मजबूत करने में सीबीएसई के सभी स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन मुद्दों पर चर्चा की

  • NCF-FS का परिचय, (आधारभूत कौशल),

  • गुणवत्ता मानकों के पालन और संस्थागत उत्कृष्टता के लिए SQAAF

  • SAFAL: उपलब्धि को ट्रैक करने के लिए कक्षा 3,5 और 8 का आकलन.

  • एचपीसी – समग्र प्रगति कार्ड – प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास का आकलन करने के लिए रिपोर्ट कार्ड को नया स्वरूप देना.

  • आरटीई अधिनियम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सभी बच्चों को, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच प्राप्त हो. यह प्रावधान स्कूलों में सामाजिक समावेश और विविधता को बढ़ावा देने के अलावा विभिन्न सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए उपलब्ध शैक्षिक अवसरों के बीच के अंतर को कम करने में मदद करता है.

  • सक्षमता केंद्रित शिक्षण, सीखने और मूल्यांकन को पुनर्परिभाषित करना

  • सीखने के लक्ष्य और शिक्षाशास्त्र

  • प्रभावी एनईपी 2020 कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों में क्षमता विकास की आवश्यकता.

  • चौथा G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप (EdWG) 1 से 15 जून, 2023 तक जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित करेगा. जिला स्तर की गतिविधियों का नेतृत्व केवी और जेएनवी द्वारा किया जाएगा, जबकि एफएलएन पर राज्य स्तरीय सम्मेलन 1-15 जून, 2023 के बीच सीबीएसई के नेतृत्व में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version