Durga Puja 2022: कोलकाता के दिल में बसा राजस्थान का शीश महल, देखें तस्वीरें

पश्चिम बंगाल में होने वाले दुर्गापूजा बेहद खास तरीकें से मनाई जाती है. इस बार मोहम्मद अली पार्क ने कोलकाता के दिल में राजस्थान का शीश महल बसाने का बेहद ही खुबसूरत प्रयास किया है. इस पूज पंडाल में आकर आपको महसूस होगा जैसे कांच के महल में प्रवेश कर रहे है आप.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 5:53 PM

पश्चिम बंगाल में हर तरफ दुर्गापूजा की खुशबू फैलने लगी है.बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान थीम पूजा करने के लिये पूजा पंडालों में होड़ लग जाती है. मोहम्मद अली पार्क इस बार कोलकाता ले आया है राजस्थान का शीश महल. इस पूजा पंडाल को देख कर महसूस होगा जैसे हम राजस्थान के शीश महल में पहुंच गये हो.

Durga puja 2022: कोलकाता के दिल में बसा राजस्थान का शीश महल, देखें तस्वीरें 5
कीमती पत्थर और कांच से सजा महल

इसमें सुंदर कांच और कीमती पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है और उसे सुंदर चित्रों और फूलों से सजाया गया है,ताकि वह और भी आकर्षक लगे.

Durga puja 2022: कोलकाता के दिल में बसा राजस्थान का शीश महल, देखें तस्वीरें 6
राजस्थान के लोगों के लिए खास बना महल

पंडाल को ऐसे सजाया गया है जैसे राजस्थान की प्रतिकृति लगे और राजस्थान के लोग जो कोलकाता में रहते हैं उन्हें आकर्षक लगे और वे देखने आएं 

Durga puja 2022: कोलकाता के दिल में बसा राजस्थान का शीश महल, देखें तस्वीरें 7
शीश महल को “मिरर पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है

शीश महल को “मिरर पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है. इसमें सुंदर कीमती कांच और पत्थरों से हाथ से तैयार की गई पेंटिंग शीश महल को एक अजूबा बनाती है. इसमें मौजूद मिरर-वर्क ने लंबे समय से सभी प्रकार की सजावट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.राजस्थान में शीश महल के इतिहास में यह ज्ञात है कि इसे राजा मान सिंह (द्वितीय) ने 1727 में बनवाया था. इसे ‘जय मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है.

Durga puja 2022: कोलकाता के दिल में बसा राजस्थान का शीश महल, देखें तस्वीरें 8

Next Article

Exit mobile version