Agra News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

Agra News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

By Prabhat Khabar | January 12, 2022 8:54 PM

Agra News: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. एक अधिवक्ता द्वारा कुलपति पर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था. फिलहाल लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आगरा विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का प्रभार संभालेंगे.

अधिवक्ता डॉ. अरुण कुमार दीक्षित द्वारा प्रोफेसर अशोक मित्तल पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था. प्रो. मित्तल पर लगे आरोपों के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई. कमेटी ने सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की. वहीं कमेटी के सवालों के कुलपति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राजभवन में दाखिल कर दी.

Also Read: Agra News: राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील

इस फैसले का काफी दिन से इंतजार किया जा रहा था. 10 जनवरी को कुलपति को राजभवन में बुलाया गया, जिसके बाद बुधवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति का भार संभालेंगे.

Also Read: Agra News: कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रजवासियों को दी कई सड़कों की सौगात, बोले- आसान करेंगे राह

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version