धनबाद जज मौत मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने भारत के व्हाट्सऐप प्रमुख से क्यों मांगा जवाब, ये है बड़ी वजह

धनबाद जज मौत मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप के भारत प्रमुख जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस मामले के अनुसंधान के दौरान एक व्हाट्सऐप चैट की जानकारी मिली है जो कि जांच में मदद करेगी

By Prabhat Khabar | March 26, 2022 8:31 AM

धनबाद : झारखंड हाइकोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की सुनवाई करते हुए व्हाट्सऐप के भारत प्रमुख को प्रतिवादी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने यह निर्देश दिया.

शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ की ओर से बताया गया कि इस मामले के अनुसंधान के दौरान एक व्हाट्सऐप चैट की जानकारी मिली है. पूरी चैटिंग मिलने के बाद अनुसंधान में मदद मिलेगी. चैटिंग रिकॉर्ड व्हाट्सऐप ही उपलब्ध करा सकता है.

Also Read: धनबाद जज केस: गुत्थी सुलझाने में जुटी CBI के लोक अभियोजक ने DTO व इंजीनियर का अदालत में दर्ज कराया बयान

सुनवाई के दौरान सीबीआइ की ओर से प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गयी. इसमें कहा गया है कि अनुसंधान जारी है और नये तथ्यों पर भी काम किया जा रहा है. इसके बाद अदालत ने सीबीआइ को अगले सप्ताह प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version