jharkhand 12th board result 2020 : मजदूरी कर पढ़ाता था भाई, आइएससी में हुई फेल तो छात्रा ने कर ली आत्महत्या

jharkhand 12th board result 2020 : तेतुलमारी : आइएससी की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसका शव रेल पटरी से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का भाई उसे मजदूरी कर पढ़ाता था. छात्रा के माता-पिता नहीं हैं. वह ननिहाल में रहती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 10:19 AM

jharkhand 12th board result 2020 : तेतुलमारी : आइएससी की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसका शव रेल पटरी से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का भाई उसे मजदूरी कर पढ़ाता था. छात्रा के माता-पिता नहीं हैं. वह ननिहाल में रहती थी.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5385, 2656 हुए स्वस्थ, 51 की मौत

धनबाद गोमो रेल मार्ग के तेतुलमारी-गया पुल अप लाइन पोल सं. 280/23 के समीप शनिवार की सुबह राजगंज के दलदली निवासी आइएससी की छात्रा सीमा कुमारी (17) का शव रेल पटरी पर पाया गया. तेतुलमारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. छात्रा के भाई सुभाष रजवार एवं पड़ोसी ने चप्पल तथा कपड़े के आधार पर छात्रा की शिनाख्त की.

Also Read: Coronavirus : झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के एक्टिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2681

मृतका के भाई ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन कई वर्ष पूर्व हो गया था. राजगंज के दलदली में ननिहाल में रहते हैं. वह बोकारो में मजदूरी करके अपनी बहन को पढ़ाता था. एक सप्ताह पूर्व ही वे लोग दलदली आये थे. सीमा कतरास कॉलेज में आइएससी में पढ़ती थी. शुक्रवार को प्रकाशित रिजल्ट में वह भौतिकी शास्त्र में फेल हो गयी थी. पड़ोस में रिजल्ट की खुशी में मिठाइयां बंट रही थीं. उसे देख वह चुपचाप घर आई और फिर बाहर निकल गयी. उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद उसका शव रेल पटरी से बरामद किया गया.

Also Read: पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जम्मू पहुंचा रांची के श्रद्धालुओं का जत्था

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version