Cannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने शेयर किया ये मजेदार VIDEO

दीपिका पादुकोण ने अपनी फ्रांस जर्नी को लेकर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट के साथ ब्लू डेनिम जींस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही कांस से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 9:31 AM

Cannes 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दीपिका 75वें फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है और वो इस बार जूरी का भी हिस्सा बनी है. एक्ट्रेस ने फ्रेंच रिवेरा एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी जर्नी के बारे में बात करते दिखी. साथ ही उन्होंने खाने और सोने के बारे में बात की.

दीपिका पादुकोण का वीडियो

दीपिका पादुकोण ने अपनी फ्रांस जर्नी को लेकर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट के साथ ब्लू डेनिम जींस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो के शुरुआत में सड़क, सिग्नल, पानी में कूदते लोग दिख रहे है. वो अपनी फ्लाइट के बारे में कहती है कि 11 घंटे की जर्नी थी और वो पूरी तरह से सोई थी. वो एयरपोर्ट से निकलती दिखी.


दीपिका पादुकोण हुई कन्फ्यूज

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने होटल के कमरे में खाने और सोने को लेकर कन्फ्यूज दिखी. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, Cannes2022, @festivaldecannes. वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कांस में आपका लुक देखने के लिए बेताब हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, सो क्यूट यार. एक और यूजर ने लिखा, तसवीरों का इंतजार है.

Also Read: Cannes 2022: दीपिका पादुकोण ने कान्स में शामिल होने के लिए मुंबई से भरी उड़ान, जूरी लिस्ट में है शामिल
दीपिका पादुकोण का पहला लुक

वहीं, कांस से दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया है. ट्विटर पर कई यूजर्स उनके इस लुक को शेयर कर रहे है. इस स्टाइलिश आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत लग रही है. शिमरी ड्रेस में वो बेहद ही हसीन दिख रही है. बालों को उन्होंने ओपन रखा है और हल्का कर्ल कराया हुआ है. ये लुक तब का है जब वो ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में डिनर के लिए अन्य जूरी सदस्यों में शामिल हुईं.

https://twitter.com/illusionistChay/status/1526253249636241408


दीपिका पादुकोण की फिल्म

दीपिका पादुकोण की फिल्मों की बात करें तो पिछली बार फिल्म गहराइयां में नजर आई थी. फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही. वहीं, वो शाहरुख खान के साथ पठान में काम कर रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में भी काम कर रही है. दोनों पहली बार साथ में काम करेंगे.