CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम के पास इतिहास रचने का मौका, समीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अबतक भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय महिला टीम ने अबतक 4 मैच में 3 में जीत की और केवल एक में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने घाना को 5-0 से हराया था. जबकि वेल्स को भारतीय महिला टीम ने 3-1 से हराया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 2:29 PM

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में आज सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महलिा हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होना है. भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है. अगर ऑस्ट्रेलिया को आज के मुकाबले में भारतीय टीम हरा देती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी. मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम का रहा शानदार प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अबतक भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय महिला टीम ने अबतक 4 मैच में 3 में जीत की और केवल एक में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने घाना को 5-0 से हराया था. जबकि वेल्स को भारतीय महिला टीम ने 3-1 से हराया था. हालांकि भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से हराया था. कनाडा को भारतीय महिला टीम ने 3-2 से हराया था.

Also Read: Commonwealth Games: हरजिंदर कौर पर पैसों की बरसात, कांस्य पदक जीतने पर 40 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक नहीं गंवाये एक भी मैच

कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पूल बी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर रही.

अपने ग्रुप में नंबर दो के साथ भारत सेमीफाइनल में

भारतीय महिला टीम अपने ग्रुप में नंबर दो पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वलिफाई किया. ग्रुप ए में इंग्लैंड की टीम अपने सभी मुकाबले जीतकर 12 प्वाइंट लेकर सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि भारतीय टीम 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐसा रहा प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय महिला टीम दो बार फाइनल में पहुंची है. 2002 मैनचेस्टर इंग्लैंड में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था. जबकि मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में भारत को सिल्वर मेडल मिला था. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1-0 से हराया था. भारतीय महिला हॉकी टीम दो चौथे स्थान पर पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version