झारखंड: धारदार हथियार से युवक की हत्या, शादी समारोह में साथ लेकर गए दोस्त हैं फरार

घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां सरिता देवी ने पुलिस को बयान दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार 7 जून की रात लगभग 10 बजे श्यामसुंदर के दोस्त गांव के ही बुंदीलाल मरांडी, छोटेलाल मरांडी और सुरेन्द्र मरांडी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसे डुमरडीहा गांव लेकर गये थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 3:27 PM

बरकट्ठा, (हजारीबाग), रेयाज खान. हजारीबाग जिला अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र में बंड़ासिंघा इचाक-मार्ग पर बाराडीह गांव के समीप एक युवक का शव मिला है. गुरुवार की अहले सुबह सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना गोरहर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को बरामद किया. मृतक की पहचान महुआटांड़ शिलाडीह निवासी श्यामसुंदर मरांडी (15 वर्ष) पिता चरका मरांडी के रूप में की गयी है. मृतक के शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. इससे उसकी मौत हुई.

दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक के शव के पास काफी खून गिरा हुआ था. घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां सरिता देवी ने पुलिस को बयान दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार 7 जून की रात लगभग 10 बजे श्यामसुंदर के दोस्त गांव के ही बुंदीलाल मरांडी, छोटेलाल मरांडी और सुरेन्द्र मरांडी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसे डुमरडीहा गांव लेकर गये थे. इसके बाद वह अपने घर वापस नहीं लौटा, जबकि मृतक के तीनों दोस्त घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

जांच में जुटी पुलिस

गोरहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस ने मृतक श्यामसुंदर मरांडी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है.

Also Read: साइलेंट किलर हाइपरटेंशन के इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज, जिंदगी के लिए काफी महंगी पड़ सकती है लापरवाही

Next Article

Exit mobile version