झारखंड: धनबाद में आर्थिक तंगी के कारण मजदूर ने की खुदकुशी

घटना के संबंध में मृतक मुनमुन की पत्नी कुंती देवी ने बताया कि पैसे के अभाव में मुनमुन तंगी की जीवन व्यतीत कर रहा था और कुछ घरों में काम के पैसे भी बकाया थे. रविवार की शाम वह गौशाला स्थित मायके चली गई थी. सोमवार को घर लौटने पर देखा कि पति मुनमुन ने उसके दुपट्टे के सहारे खुदकुशी कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 4:59 PM

सिंदरी(धनबाद), अजय उपाध्याय. धनबाद जिले के सिंदरी स्थित गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत नूतनडीह बस्ती निवासी शिवजी सिंह के पुत्र मुनमुन सिंह (35 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुनमुन दैनिक मजदूरी करता था. सूचना के आधार पर पहुंची गौशाला ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है.

घटना के संबंध में मृतक मुनमुन की पत्नी कुंती देवी ने बताया कि पैसे के अभाव में मुनमुन तंगी की जीवन व्यतीत कर रहा था और कुछ घरों में काम के पैसे भी बकाया थे. रविवार की शाम वह गौशाला स्थित मायके चली गई थी. सोमवार को घर लौटने पर देखा कि पति मुनमुन उसके दुपट्टे के सहारे छत में लगे लोहे के एंगल से झूल रहा था. मुनमुन के पैर घर में लगे बिछावन पर मुड़े हुए थे.

Also Read: नोटबंदी की तरह ही राजनीतिक निर्णय है 2 हजार के नोट का चलन से बाहर होना, बोले सीएम हेमंत सोरेन

उसने बताया कि रविवार की शाम दीपक सिंह नामक युवक का फोन आया था और वह गाली दे रहा था. इसी दौरान पति-पत्नी में कहासुनी होने के कारण मैं अपने मायके चली गयी थी. सूचना के आधार पर गौशाला ओपी के एएसआई कुणाल मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक अपने पीछे दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया है. गौशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. लिखित शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे त्रिशूर, केरल कृषि विश्वविद्यालय में नयी तकनीक से हुए रूबरू