Dhanbad News : जनसेवा संस्थान का तीसरा स्थापना दिवस मन

Dhanbad News : जनसेवा संस्थान का तीसरा स्थापना दिवस मना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 15, 2025 8:34 PM

Dhanbad News : विश्व भारती जनसेवा संस्थान का स्थापना दिवस संस्थान के प्रधान कार्यालय सिनेमा हॉल रोड गुरुदास नगर निरसा में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने कहा कि यह संस्थान देश के 13 करोड़ सहारा इंडिया से पीडित साथियों के लिए बनाया गया था. हमें गर्व है कि देशभर से लगभग 32 हजार सदस्य संस्थान से जुड़े हैं और यह प्रक्रिया जारी है. राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह संस्थान भले ही देश के सहारा पीडितों को न्याय दिलवाने के लिए बना है, लेकिन देश के अन्य सामाजिक मुद्दे पर भी हमलोग काम करेंगे. अभी तक सहारा पीड़ितों के न्याय के लिए संस्थान सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगायी है. अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड में क्रिमिनल केस किये हुए है और पटना उच्च न्यायालय में सहारा इंडिया जमीन घोटाला केस में कार्रवाई के लिए याचिका दाखिल कर चुका है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा सिंह, अशोक प्रसाद, अरुण ठाकुर, दीपेश कुमार सिंह, मनोज कुमार महतो, इंंदु देवी, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी गोस्वामी, चन्द्रवती देवी, चलोकी कुमारी, झूल्ही कुमारी, राम प्रसाद चेतन, पप्पू महतो, प्रदीप रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है