Dhanbad News : बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण का लिया गया संकल्प

Dhanbad News : बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण का लिया गया संकल्प

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 15, 2025 8:00 PM

Dhanbad News : बाल-विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए चलाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत सोमवार को झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन की ओर से डीपीएलएमए प्लस टू विद्यालय नावागढ़ में छात्रों एवं शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली. ट्रस्ट की फील्ड को-ऑर्डिनेटर दीपा रवानी एवं चंदा कुमारी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 तथा बच्चों के अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी. वक्ताओं ने बताया कि झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट पिछले तीन वर्षों से धनबाद जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रेम रंजन सहित नीतू गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, हुसैन अंसारी, अमरदीप कुमार आदि शिक्षकों ने छात्रों को संबोधित करते हुए बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है