Coronavirus News: अफ्रीका से मेरठ लौटी महिला कोरेंटिन में रहने के बजाए घर पहुंची, ओमिक्रॉन पॉजिटिव

Coriander In Up: जिला प्रशासन उक्त महिला पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मीडिया को बताया कि महिला के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी और न ही कोरोना की जांच कराई.

By Prabhat Khabar | December 19, 2021 12:17 PM

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब मेरठ में दस्तक दे दी है. साउथ अफ्रीका से लौटी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं विभाग के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं. महिला को आइसोलेट किया गया है.

जानकारी के अनुसार साउथ अफ्रीका से एक महिला नोएडा एयरपोर्ट पर उतरीं, जहां से वे सीधे मेरठ अपने आवास पहुंच गई. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला का कोरोना टेस्ट किया, जिसमेें वे पॉजिटिव पाई गई. केस पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

इधर, जिला प्रशासन उक्त महिला पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मीडिया को बताया कि महिला के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी और न ही कोरोना की जांच कराई. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यूपी में ओमिक्रॉन के तीन केस- बता दें कि उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के अब तक तीन केस सामने आ चुके हैं. दो केस पिछले दिनों गाजियाबाद में सामने आया था, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में काम कर रही है. विभाग की ओर से यूपी बॉर्डर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा विभाग रैंडम सैंपलिंग भी कर रही है.

वहीं भारत में भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 7,081 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,40,275 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 83,913 रह गई है, जो पिछले 570 दिन में सबसे कम है.

Also Read: Coronavirus Update: फिर लगेगा लॉकडाउन ? ओमिक्रॉन के 30 नये मामले, भारत में अब तक 145 केस, जनवरी तक तीसरी लहर

Next Article

Exit mobile version