पश्चिम बंगाल में एक लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 22,03 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 54 और मरीजों की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,203 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,936 नए मामले आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,326 हो गई है. विभाग के मुताबिक 26,003 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2020 11:38 AM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 54 और मरीजों की मृत्यु हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,203 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,936 नए मामले आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,326 हो गई है. विभाग के मुताबिक 26,003 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है.

बुलेटिन के अनुसार, 2725 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जो एक दिन में सर्वाधिक है. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 27,712 नमूनों की जांच की गई. कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 711 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामले में कोलकाता राज्य में प्रथम स्थान पर है.

Also Read: बंगाल में 24 घंटे में 2,931 मिले कोरोना के नये मरीज, 49 लोगों की हुई मौत

कोलकाता में अब तक कुल 29,185 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक अकेले कोलकाता में 980 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. पिछले 24 घंटे में यहां 9 लोगों की मौत हुई और 643 लोग संक्रमित हुए हैं.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version