कोरोना : न्यूयॉर्क में इतनी मौतें कि कब्र खोदने के लिए लगायी गयीं मशीनें

वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर जारी है. अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से जूझ रहा है. यहां हर रोज औसतन 2000 लोगों की मौत हो रही है

By Rajat Kumar | April 12, 2020 11:33 AM

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर जारी है. अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से जूझ रहा है. यहां हर रोज औसतन 2000 लोगों की मौत हो रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोगों की मौत हुई है, जो एक रिकॉर्ड है. अमेरिका विश्व का पहला ऐसा देश है, जहां एक ही दिन में कोरोना से 2,000 से ज्यादा मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित लोगों के लिहाज से भी अमेरिका विश्व में सबसे ऊपर है. यहां संक्रमितों की संख्या 5,00,000 के पार पहुंच गयी है.

विश्व के तीन संक्रमित लोगों में से एक अमेरिका का रहनेवाला है. मृतकों के हिसाब से देखें, तो अमेरिका जल्द ही इटली से आगे निकल जायेगा, जहां अब तक 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां हर रोज औसतन 700 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. अकेले न्यूयॉर्क में ही 8600 से अिधक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, न्यू जर्सी में करीब 2,000 मौत हुई है और 54,000 से अधिक संक्रमित हैं. न्यूयॉर्क में कोरोना से इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हो रही है कि कब्र खोदने के लिए आदमी कम पड़ गये हैं. यहां अब कब्र खोदने के लिए मशीने लगायी गयी हैं. मृतकों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है.

अमेरिका में 40 से ज्यादा भारतवंशी और भारतीयों की मौत

अमेरिका में कोरोना से 40 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों और भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, जबकि भारतीय मूल के 1500 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. गौरतलब है कि जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर बीस हजार हो गई है. इसके अलावा लगभग पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इटली में अबतक 19,483 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,52,271 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version