Noida Corona News Update : UP के गौतमबुद्ध नगर में CISF कर्मी सहित 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

यूपी के जनपद गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण के 12 मामले सामने आये. संक्रमित पाये गये इन 12 व्यक्तियों में सीआईएसएफ का एक कर्मी भी शामिल है. इनको मिलाकर जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हो गयी है. 102 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

By Samir Kumar | May 4, 2020 6:50 PM

नोएडा : यूपी के जनपद गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण के 12 मामले सामने आये. संक्रमित पाये गये इन 12 व्यक्तियों में सीआईएसएफ का एक कर्मी भी शामिल है. इनको मिलाकर जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हो गयी है. 102 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला निगरानी अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस के 82 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 70 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि 12 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जनपद में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 179 हो गयी है. इनमें 102 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 77 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

सुनील दोहरे ने बताया कि आज जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं उनमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का 27 वर्षीय जवान शामिल है, जो सूरजपुर में तैनात है. उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय युवती को ठीक होने के बाद ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गयी. उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 से संक्रमित 77 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं. उनके अनुसार 179 मरीजों में से 102 मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं.

Also Read: Lockdown 3.0 : हजारों श्रमिकों को लेकर गोरखपुर और लखनऊ पहुंची तीन विशेष ट्रेन , अपने घर लौटने पर श्रमिकों में खुशी की लहर

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला निगरानी अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को जहां मरीज पाये गये हैं, उन जगहों को सील करके जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग वहां पर सेनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि आज कुछ मरीज उन जगहों से भी पाये गये हैं, जो जगह पूर्व में हॉटस्पॉट घोषित करके सील किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में 2161 लोगों के विदेश यात्रा करने की जानकारी है. अब तक कोविड-19 के संदिग्ध 3722 लोगों का नमूने जांच के लिए लिये जा चुके हैं.उन्होंने बताया कि जनपद के विभिन्न जगहों पर 254 लोग पृथकवास में रखे गये हैं.

Also Read: COVID-19 : नोएडा के अस्पताल में कोरोना से पहली मौत, मृतक गाजियाबाद का था निवासी

Next Article

Exit mobile version