दोबारा संक्रमित हो रहे कोरोना निगेटिव मरीज, बैंककर्मी, पुलिस जवान, व्यवसायी, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी व बिना मास्कवाले हो रहे संक्रमित

गोपालगंज : कोरोना निगेटिव होने के बाद दोबारा पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. यह एक-दो नहीं, बल्कि पांच ऐसे मरीज हैं, जो ठीक होने के बाद दोबारा पॉजिटिव हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के ठीक होने के बाद विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 4:54 PM

गोपालगंज : कोरोना निगेटिव होने के बाद दोबारा पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. यह एक-दो नहीं, बल्कि पांच ऐसे मरीज हैं, जो ठीक होने के बाद दोबारा पॉजिटिव हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के ठीक होने के बाद विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.

शनिवार को कोरोना के 52 नये मरीज मिले. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3805 तक पहुंच गया. वहीं, 3112 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अनलॉक होने के बाद लोगों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों में ज्यादातर बैंककर्मी, पुलिस के जवान, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, व्यवसायी और बिना मास्क के घूमनेवाले लोग शामिल हैं.

महज दो गज के दूरी पर आपका इंतजार कर रहा कोरोना वायरस

आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना अब लड़खड़ा रहा है. इसलिए मजबूती से इसके खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है. हम जितना ही बचाव और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे, उतनी जल्दी कोरोना हारेगा. पिछले सप्ताह से संक्रमितों की संख्या केवल दो दिन दो सौ से ऊपर गयी है. अन्य दिनों में इसकी संख्या नीचे ही रही है. दूसरी तरफ स्वस्थ होनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

18 सितंबर को स्वस्थ होनेवालों की संख्या 112 थी. यह एक दिन में ठीक होनेवालों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. बचाव व सतर्कता और जांच व इलाज की बेहतर व्यवस्था से कोरोना लड़खड़ा रहा है. इतना ही नहीं मौतों की संख्या पांच ही है. सितंबर माह में मौतें नहीं हुई हैं. विभाग उम्मीद जता रहा है कि शीघ्र ही जिला कोरोना मुक्त हो जायेगा. घर से बाहर निकलने पर यह मान कर चले कि दो गज की दूरी पर ही कोरोना है. उससे सावधान रहे. सामनेवाला आपकी सेहत का ध्यान क्यूं रखेगा? आपको कोरोना को हराने के लिए खुद ही संयमित रहना होगा.

कोरोना से जीतना है तो इस पर दें ध्यान

  • कोविड किसी को भी हो सकता है. अगर लक्षण मिले तो छिपाएं नहीं, डॉक्टर को सूचित करें और उनकी सलाह का पालन करें.

  • अगर कोविड का लक्षण दिख रहा है, तो चिंता नहीं, ज्यादातर लोग इससे अपनेआप ठीक हो जाते हैं.

  • अफवाहों पर भरोसा ना करें. शारीरिक दूरी का पालन करें. मास्क पहनें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं.

  • सकारात्मक सोच बनाये रखने से बीमारी से लड़ने के लिए ऊर्जा मिलती है और दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं.

  • क्वॉरेंटिन की सलाह का पूरी तरह से पालन करें.

  • कोरोना के दौरान घर में सभी से दो गज की दूरी बना कर रखें. अपनी चीजें दूसरे से साझा ना करें.

  • कोविड को छिपाने से वायरस के फैलाव की स्थिति और खराब हो सकती है. इससे बचें.

  • बचाव के प्रति अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें.

Next Article

Exit mobile version