वर्चस्व की लड़ाई: कतरास में कोयला कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो बाइक पर आये थे चार अपराधी

मनोज यादव इलाके में बाबा के नाम से मशहूर था. गोली उसके सिर के पीछे, दाहिने कान के आगे व पेट में लगी थी. सिर पर जो गोली मारी गयी थी, उससे काफी खून बह चुका था. गोली काफी सामने से मारी गयी थी.

By Prabhat Khabar | January 23, 2023 7:50 AM

कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर रविवार को दोपहर 12 बजे कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह में आकाश किनारी बस्ती निवासी मनोज यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उसे चार गोलियां लगीं. वह मौके पर ही ढेर हो गया. दो बाइक से आये चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और सभी भाग निकले. देर रात तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मनोज यादव पिछले कई वर्षो से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ था. बाद में कोयला तस्करों के सिंडिकेट में शामिल हो गया और आकाशकिनारी इलाके का काम संभालने लगा. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस हत्या का कारण आपसी रंजिश को मान रही है.

दुकान से गुटखा खरीद मुंह में डालते ही होने लगी फायरिंग

जानकारी के अनुसार दोपहर को मनोज के मोबाइल में किसी लड़की का फोन आया था. पांच मिनट बात करने के बाद वह घर से निकल गया. वह सीधे कतरास-फुलारीटांड़ स्थित कैलूडीह के पास जियाउल नामक एक व्यक्ति की दुकान पहुंचा. वहां सिगरेट व गुटखा की कई पुड़िया ली. मनोज ने गुटखा को फाड़ कर मुंह में डाला ही था कि उसी वक्त कतरास की तरफ से दो बाइक पर सवार चार लोग वहां पहुंचे. एक बाइक पर सवार दो अपराधी दुकान के पीछे तंग गलियोंकी तरफ आगे बढ़ गये. जबकि दूसरी बाइक में सवार दो अपराधियों में एक ने रिवाल्वर निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा. मौका देख कर दुकानदार दुकान बंद कर खिसक गया. जबकि मनोज वहीं सड़क पर जा गिरा. किसी तरह उसके साथी उसे उठाकर निचितपुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता का दूध का कारोबार

मृतक के पिता लालदेव यादव दूध विक्रेता हैं. दुकान व अन्य जगहों पर दूध देते हैं. मनोज इकलौता पुत्र था. उसकी मां, पत्नी और तीन छोटी-छोटी पुत्रियों व दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. सभी धनबाद के लिये निकल गये थे.घटना से पूरे आकाशकिनारी बस्ती में मातम है. रात को पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया.

नजदीक से मारी गोली

मनोज यादव इलाके में बाबा के नाम से मशहूर था. गोली उसके सिर के पीछे, दाहिने कान के आगे व पेट में लगी थी. सिर पर जो गोली मारी गयी थी, उससे काफी खून बह चुका था. गोली काफी सामने से मारी गयी थी. जहां घटना हुई है, वहां दुकान के सामने बांस-बल्ली के सहारे एक मचान बनाया गया है. उक्त मचान के पास ही मनोज खड़ा था. प्लास्टिक घेर कर बनाये गये मचान में एक गोली का छेद भी बना है. पुलिस का मानना है कि मचान के पास ही गोली मारी गयी. वह बचते हुए तीन-चार कदम आगे बढ़ा.इसके बाद वह गिर पड़ा. वहां खून के धब्बे हैं.

मनोज यादव को फोन कर बुलाने वाली लड़की मिली

घटना के बाद मनोज के परिजनों ने दुकान मालकिन जहांआरा के घर में घुसकर मारपीट की. परिजनों का कहना था कि जहां आरा की पुत्री चाहत ने ही मनोज को फोन कर बुलाया था. पुलिस ने जहांआरा, उसकी पुत्री चाहत, जीनत परवीन, सिद्दीकी आलम व एक अन्य महिला को धनबाद महिला थाना भेज दिया चाहत ने महिला पुलिस को बताया कि हमने ही मनोज को कुछ सामान देने के लिये बुलाया था. वह दुकान पर आकर गुटखा खा रहे थे, तभी बाइक सवार मुंह में गमछा बांधे आये और मनोज को गोली मार दी.

आपसी रंजिश का नतीजा

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि आपसी रंजिश में मनोज यादव की हत्या हुई है. घटना के बाद पुलिस को प्रारंभिक जांच में कई तरह की जानकारी मिली है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version