झारखंड: बच्चे की हत्या की दोषी महिला को उम्रकैद, 25 हजार का जुर्माना, कोडरमा की अदालत ने सुनाया फैसला

कोडरमा की अदालत ने बच्चे की हत्या की दोषी महिला मीना देवी को उम्रकैद की सजा सुनायी. इसके साथ ही 25 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

By Guru Swarup Mishra | February 9, 2024 7:33 PM

कोडरमा बाजार, गौतम राणा: झारखंड के कोडरमा जिले में बच्चे की गला मरोड़कर हत्या करने की दोषी महिला को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को उम्रकैद (आजीवन कारावास) की सजा सुनायी. इसके साथ ही 25 हजार का जुर्माना लगाया. दोषी महिला जोंगी चंदवारा निवासी 45 वर्षीया मीना देवी (पति मोहन साव) को अदालत ने सजा सुनायी.

2021 की है घटना

कोडरमा की अदालत ने धारा 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए दोषी महिला मीना देवी को उम्रकैद की सजा सुनायी. इसके साथ ही 25 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी. यह दिल दहलाने वाली घटना 2021 की है. इस मामले को लेकर चंदवारा थाने में कांड संख्या 31/21एवं एसटी 111/21 दर्ज किया गया था.

Also Read: झारखंड: आजीवन कारावास की सजा काट रहे 56 कैदी होंगे रिहा

अदालत ने सुनायी उम्रकैद की सजा

अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक एंजेलिना वारला ने सभी 8 गवाहों का परीक्षण करवाते हुए अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को फांसी की सजा देने का आग्रह किया गया. वहीं बचाव पक्ष से अधिवक्ता दीपक कुमार व अनवर हुसैन ने अपनी दलीलें पेश कीं. अदालत ने अभिलेख पर उपस्थित साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई.

Also Read: झारखंड : मिथिलेश हत्याकांड में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा, दो बरी

Next Article

Exit mobile version