मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आशा कार्यकर्ताओं को दुर्गा पूजा बोनस के तौर पर देंगी 4500 रुपये

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा कार्यकर्ताओं के लिये की बड़ी घोषणा की है.इस बार गांवों में आशा कार्यकर्ताओं को भी 4500 रुपए दुर्गा पूजा बोनस के रूप में दिया जाएगा. दुर्गापूजा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बड़े ऐलान किये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 11:11 AM

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा कार्यकर्ताओं के लिये की बड़ी घोषणा की है.इस बार गांवों में आशा कार्यकर्ताओं को भी 4500 रुपए दुर्गा पूजा बोनस के रूप में दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार पूजा पंडालों का उद्घाटन कर रही है.इस दौरान हर पूजा पंडाल में आम लोगों के लिये कई बड़ी घोषणाएं भी करती नजर आ रही है.आशाकर्मियों के लिये दुर्गापूजा का बोनस के ऐलान के बाद से उनमें खुशियों की लहर दौड़ गई है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी इस साल 150 दुर्गा पूजा पंडालों का वहां मौजूद रहकर तथा कम से कम 400 पंडालों का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगी.

माकपा-बीजेपी बंगाल को कर रहीं बदनाम

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डिजिटल टीमें पश्चिम बंगाल को बदनाम कर रही हैं. ममता बनर्जी ने कोलकाता में कई दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं लगता. उन्होंने कहा कि जब हम बिस्व बांग्ला शब्द लेकर आए, तो ये आलोचकों ने इसका मजाक उड़ाया. वे गलत हैं और मान्यताएं इसे साबित करती हैं. उन्होंने कहा कि माकपा और भाजपा की डिजिटल टीमें राज्य को बदनाम कर रही हैं.

सुब्रत मुखर्जी के नाम पर पार्क

एकडालिया एवरग्रीन क्लब के पंडाल में जाकर ममता बनर्जी ने पूर्व मंत्री सुब्रत मुखर्जी को याद किया, जिन्होंने वर्षों तक पूजा का आयोजन किया. ममता बनर्जी ने कहा कि वह मुखर्जी ही थे जो उन्हें राजनीति में लाए. उन्होंने कहा कि हम सुबह उनके आवास पर किसी भी रैली के मार्ग और आंदोलन के तरीके पर चर्चा करते थे. मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने ही की थी. उन्होंने कहा कि बालीगंज में एक पार्क का नाम जल्द ही सुब्रत मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version