धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर बोले सीएम भूपेश बघेल- ये जादूगरों का काम, BJP पर भी साधा निशाना

धीरेंद्र शास्त्री पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा, ऐसा चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों और आदिवासियों के खिलाफ है.

By Samir Kumar | January 22, 2023 5:28 PM

CM Bhupesh Baghel Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है. उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने इसको रोका कि इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. पीर-फकीर ताबीज देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए.

BJP किसानों और आदिवासियों के खिलाफ: भूपेश बघेल

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता बीजेपी सरकार के बारे में सब समझ चुकी हैं. वे अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में डबल इंजन सरकार की बात करते हैं. उनकी सरकार में लोगों को राजीव गांधी न्याय योजना और ओपीएस नहीं मिलेगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों और आदिवासियों के खिलाफ है.

धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं बीजेपी नेता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ज्यादातर चर्च बीजेपी के कार्यकाल में बने हैं. धर्मांतरण की शिकायतों पर हमने कार्रवाई की. 16 शिकायतें सामने आईं, जिसमें जांच की गई. 8 मामले सही पाए गए, जबकि 8 मामले झूठे पाए गए. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी नेता सलाखों के पीछे हैं, क्योंकि वे धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. इससे पहले भी मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

Also Read: MP: सीएम शिवराज सिंह बोले, अंग्रेजी कोई योग्यता का प्रमाण नहीं, एमपी में उच्च शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में होगी

Next Article

Exit mobile version