Central Bank of India Recruitment 2023 में इन पदों के लिए करें आवेदन, 1 लाख तक है सैलरी

Central Bank of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एसओ के कुल 192 पद भरे जाएंगे. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो ये लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे.

By Shaurya Punj | November 15, 2023 4:04 PM

Central Bank of India Recruitment: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही विशेषज्ञ श्रेणी के 192 अधिकारियों के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट, Centralbankofindia.co.in/en/recruitments के रिक्रूटमेंट टैब पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.

Also Read: BPSC परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट, अब नहीं देनी होगी सक्षमता परीक्षा

कैसे होगा सेलेक्शन

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एसओ के कुल 192 पद भरे जाएंगे. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो ये लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे. एग्जाम डेट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसका अपडेट जानने के लिए कुछ-कुछ समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.

सेंट्रल बैंक के लिए ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.

यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.

इसके बाद सेंट्रल बैंक मैनेजर का फॉर्म भरें.

संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.

– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Also Read: AISSEE 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का नोटिस जारी, 16 दिसंबर तक करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही CAIIB होना चाहिए. इसके अलावा पीएसबी/ प्राइवेट सेक्टर बैंक/ आरआरबी में एक अधिकारी के रूप में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें. आधी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

शुल्क और सैलरी कितनी है

आवेदन करने के लिए जनलर कैंडिडटे्स को 850 रुपये शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. जैसे स्केल वन के लिए 36 हजार से लेकर 63 हजार रुपये तक. स्केल टू के लिए 48 हजार से 69 हजार तक. इसी तरह स्केल V के लिए सैलरी 89 हजार से 1 लाख रुपये तक है.

Next Article

Exit mobile version