झारखंड: स्टाफ को बंधक बनाकर रेलवे पुल बना रही कंपनी से 65 लाख के लोहे की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

रामगढ़ के कुजू में रेलवे पुल बना रही कंपनी से 65 लाख के लोह की लूट की गयी है. सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदलकर, सभी लाइट्स ऑफ कर कीमती प्लेट और चैनल को ट्रक पर लोड कर मेन गेट की तरफ से निकल गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने मामले की जानकारी ली और जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | November 9, 2023 5:43 PM

कुजू,रामगढ़: रेलवे पुल निर्माण का कार्य कर रही रेयर हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों को बीती रात नकाबपोश चोरों ने बंधक बनाकर करीब 50 टन लोहे लूट लिए. इसकी कीमत लगभग 65 लाख रुपए आंकी गई है. मामला कुजू ओपी क्षेत्र स्थित पोचरा गांव का है. बंधक बनाए गए कर्मियों के अनुसार दो दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश चोर करीब 12:30 बजे कंपनी के पीछे की बाउंड्री को तोड़कर घुसे थे. इस बीच चोर सबसे पहले कंपनी के परिसर में बने कमरे में सो रहे कर्मी ललटू सरदार और अभिजीत बावड़ी को डरा-धमका कर दरवाजा खुलवाते हुए अपने कब्जे में ले लिया. फिर पीछे की तरफ हाथ बांधकर चुपचाप सोने को कहा. इसके साथ ही बिजली पोल में लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा (नीचे से आसमान की ओर) बदल दी गयी. एक-एक कर सभी लाइट को बंद किया गया. इसके बाद चोर लोहे की कीमती प्लेट और चैनल को ट्रक पर लोड कर मेन गेट की तरफ से निकल गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने मामले की जानकारी ली और जांच कर रही है.

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

चोर जब कंपनी के परिसर में घुसे तो कर्मियों को बंधक बनाने के साथ पहले कैमरे की दिशा बदल दी. यहां तक कि कैमरे की मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन उनकी जो करतूत थी वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसकी फुटेज को कंपनी प्रबंधन द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. इसके माध्यम से पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है.

Also Read: झारखंड: रातू सीओ प्रदीप कुमार समेत तीन अरेस्ट, एसीबी ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

पुलिस की लापरवाही से घटी घटना

इस संबंध में कंपनी के निदेशक मो जेजे खान ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह दोबारा घटना घटी है. पहले 28 अक्टूबर की रात को भी चोरों द्वारा करीब 14 टन लोहे की चोरी की गई थी. इसके बाद कुजू ओपी में आवेदन दिए जाने के साथ वरीय पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया गया था. पुलिस ने कहा कि मामला इंश्योरेंस से संबंधित लगता है. इसी फैक्ट्री में पहले भी घटना घट चूंकी है. दोबारा फैक्ट्री में हुई घटना के बाद मामला इंश्योरेंस से जुड़ा लगता है.

Also Read: झारखंड: स्टाफ को बंधक बनाकर रेलवे पुल बना रही कंपनी से 65 लाख के लोहे की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Next Article

Exit mobile version