profilePicture

झारखंड : CCL की 11 माइंस में होगी कोयले के स्टॉक की जांच, सर्वेक्षण टीम का हुआ गठन

कोल इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल के सर्वाधिक 19 माइंस के कोयला स्टॉक की जांच होगी. जबकि एमसीएल के 11 माइंस के कोयला स्टॉक की मापी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 6:45 AM
an image

कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कोल कंपनियों के 58 माइंस के कोयला स्टॉक की जांच होगी. इसके लिए कोल इंडिया स्तर पर 10 सर्वेक्षण टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में एक सर्वेक्षण अधिकारी व एक सर्वेक्षक को शामिल किया गया है. सर्वे टीम को तैनाती के अनुसार संबंधित सहायक कंपनियों में 11 जून को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. जबकि कोयला स्टॉक की मापी 12 जून से शुरू होगा.

वहीं 12 जुलाई से पहले मापी का कार्य पूरा कर लेना है. संबंधित सहायक कंपनी मुख्यालय के महाप्रबंधक (उत्पादन, समन्वय, संचालन) इस उद्देश्य के लिए रिपोर्टिंग अधिकारी हैं. कोल इंडिया की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल के सर्वाधिक 19 माइंस के कोयला स्टॉक की जांच होगी. जबकि तीन बीसीसीएल, चार इसीएल, 11 सीसीएल, चार एनसीएल के व छह एसइसीएल व एमसीएल के 11 माइंस के कोयला स्टॉक की मापी होगी.

Also Read: कोयलांचल धनबाद में बिजली के लिए लोगों में त्राहिमाम, शहर से गांव तक भीषण संकट
सीसीएल की इन माइंस के कोयला स्टॉक की होगी जांच

एम-एस, मगध 17.58

एएमपी-सीजीपी, आम्रपाली 18.78

करगली, एकेके-ओसीपी 6.96

धोरी, एएडी 5.51

एनके एरिया, पुरनाडीह 3.36

राजहरा, तेतरियाखाड़ 1.87

पिपरवार, अशोका 4.28

रजरप्पा एरिया, रजरप्पा 2.66

हजारीबाग एरिया, तपिन नॉर्थ 2.23

धोरी एरिया, एसडी ओसीपी 1.86

कथारा एरिया, गोविंदपुर फेज-2 2.76

( नोट : स्टॉक लाख टन में )

संबंधित खबर

नेता और मंत्री तो बहुत आयेंगे, रामदास सोरेन जैसा बड़े दिलवाला फिर नहीं आयेगा, बोली घाटशिला की जनता

इन 5 जगहों पर घर बनाया तो जिंदगी खतरे में, चाणक्य की ये चेतवनी पढ़ लें वरना होगा नुकसान

8th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की बढ़ी बेचैनी, 8वें वेतन आयोग गठन में हो रही देरी

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए बाबा रामदेव और राजनाथ सिंह, रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version