Bareilly News: भाजपा विधायक राजेश मिश्रा के भाई और भतीजों पर मुकदमा दर्ज, यह है पूरा मामला

Bareilly News: पुलिस ने विधायक राजेश मिश्रा के बड़े भाई रमेश मिश्रा, उनके भतीजे अचल मिश्रा, रजत मिश्रा, जमीन के सहखातेदार राम बहादुर तुलाराम और राजू मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 323 में मुकदमा दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar | February 27, 2022 7:14 PM

Bareilly News: बरेली में भारतीय जनता पार्टी के बिथरी चैनपुर विधानसभा से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा, उनके बेटे अचल मिश्रा, रजत मिश्रा, जमीन के मालिक रामबहादुर, तुलाराम और राजू मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रविवार दोपहर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की नियत की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

एक दिन पहले वीडियो हुआ वायरल

एक दिन पहले जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मुकदमा हुआ है. विधायक राजेश मिश्रा का भाजपा ने पिछले दिनों टिकट काट दिया था. उनके स्थान पर भाजपा ने डॉ. राघवेंद्र शर्मा को टिकट दिया है. मगर, अब उनकी ही सरकार में भाई और भतीजों पर मुकदमे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
काफी समय से चल रहा विवाद

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉकिंस की एक बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट हो गई. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार दोपहर जमीन के मालिक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गोटिया निवासी लालता प्रसाद ने थाने में तहरीर दी.

Also Read: ट्रेन में सफर करते समय हो जाएं सावधान, बरेली में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
तहरीह में क्या है?

लालता प्रसाद ने तहरीर में जमीन के गाटा संख्या 125,162,164, 171, 208, 209 और 210 के सहखातेदार मालिक के रूप में काबिज होने की बात कही है. उनका कहना है कि जमीन के सहखातेदार रामबहादुर, तुलाराम और रामदेई की जमीन पर सीमारोपण दर्ज है. मगर, इसके बाद भी सहखातेदार राम बहादुर और तुला राम ने सीलिंग की जमीन की बिक्री कर दी. उसने अपनी जमीन नहीं बेची, जिसके चलते एडीएम सिटी और डीएम को जमीन पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.

प्रशासन और निगम की टीम के सामने मारपीट

लालता प्रसाद ने कहा कि शनिवार को प्रशासन और निगम की टीम जमीन की पैमाइश कर रही थी. इसी दौरान राम बहादुर, तुलाराम, भूमाफिया रमेश मिश्रा, उनके पुत्र अचल मिश्रा, रजत मिश्रा और राजू मिश्रा समेत 15 20 अज्ञात लोगों ने टीम की मौजूदगी में ही मुझे, मेरे भाई भगवान दास, भतीजे राजपाल और हरिओम को मौके पर घेर लिया. इन लोगों ने मारपीट की जान से मारने की नियत से हमला किया. इससे सिर से खून बहने लगा. बेहोश होने के बाद जान से मारने की नियत से गला दबाया गया.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

इसके बाद पुलिस ने विधायक राजेश मिश्रा के बड़े भाई रमेश मिश्रा, उनके भतीजे अचल मिश्रा, रजत मिश्रा, जमीन के सहखातेदार राम बहादुर तुलाराम और राजू मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 323 में मुकदमा दर्ज किया है.

Also Read: Bareilly News: ईवीएम स्ट्रांग रूम की दीवार के छोटे गेट से हटाई गई टिन की चादर, यह था मामला
मुकदमा दर्ज कराने के पीछे सियासी लड़ाई

भाजपा विधायक राजेश मिश्रा का पार्टी में विरोध के चलते टिकट कट गया था. उनके स्थान पर डॉ. राघवेंद्र शर्मा को टिकट मिला, जिसके चलते भाजपा विधायक पर पार्टी प्रत्याशी का चुनाव ना लड़ाने का भी आरोप है. इससे खफा ही पार्टी के कुछ नेताओं पर विधायक के भाई पर मुकदमा दर्ज कराने की बात सामने आ रही है. वहीं इंस्पेक्टर इज्जतनगर का कहना है कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं डॉ. केशव अग्रवाल के गोलीकांड के चलते बाहर हूं. कोई तहरीर लेकर आया होगा. इसके बाद मुकदमा कायम किया गया होगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version