ब्रिटिश हाई कमिश्नर पहुंचे खूंटी, ग्रामीणों ने किया पारंपरिक अंदाज में स्वागत, भाया झारखंडी परंपरा

ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस और डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लॉ खूंटी के नक्सलग्रस्त और सुदूरवर्ती गांव गोइलकेरा पहुंचे. इस दौरान पारंपरिक अंदाज में स्वागत करने पर मंत्रमुग्ध हुए. उन्हें झारखंडी परंपरा खूब भाया. इस मौके पर डायन कुप्रथा, बाल विवाह, मनरेगा, पलायन विषय पर ग्रामीणों से बात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 8:57 PM

Jhrkhand News: ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस और डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लॉ सोमवार को खूंटी जिला अंतर्गत रनिया प्रखंड के नक्सलग्रस्त और सुदूरवर्ती गांव गोइलकेरा पहुंचे. इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका पारंपारिक अंदाज में स्वागत किया. ढोल-नगाड़ा और मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान हाई कमिश्नर और डिप्टी हाई कमिश्नर ग्रामीणों के स्वागत से मंत्रमुग्ध हुये. उन्हें झारखंडी परंपरा खूब भाया.

ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए. वहीं, डायन कुप्रथा, बाल विवाह, मनरेगा, पलायन विषय पर जानकारी ली. मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन में ग्रामीणों के विचारों से अवगत हुए. इस मौके पर जयराम मुंडा, मार्शल मुंडा, अनीता, जेवियर सुरीन, जीवन सुरीन सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी बातों को रखा.

20 साल बाद देश की दशा और दिशा दोनों बदलेगी

वहीं, हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने कहा कि ब्रिटिश सरकार और भारत सरकार द्वारा देश के 13 राज्यों में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला जा रही है. 20 साल के बाद देश की दशा और दिशा दोनों बदल जाएंगे. 20 साल के बाद यहां के बच्चे गांव में ही स्वरोजगार करेंगे. इसके लिए भारत सरकार और ब्रिटिश सरकार के बीच एक साझा कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसका असर बहुत जल्द लोगों को देखने को मिलेगा.

Also Read: वार्डेन के समर्थन में गढ़वा के धुरकी प्रखंड पहुंची कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, जानें पूरा मामला

पारंपरिक वेशभूषा ने मन मोहा

डिप्टी हाई कमिश्नर निकोलस लॉ ने कहा कि यहां के लोग काफी भोले और ईमानदार हैं. यहां का गीत-नृत्य और पारंपरिक वेशभूषा ने मनमोह लिया है. ब्रिटिश हाई कमिश्नर के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे क्षेत्र में काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी. इस दौरान मुख्य रूप से उपायुक्त शषि रंजन, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ जितेंद्र मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.


रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Next Article

Exit mobile version