आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha को Boycott करने की उठी मांग, करीना कपूर खान तो नहीं है इसका कारण

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज हो गया. एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वहीं कुछ लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 4:20 PM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती है. इन-दिनों आमिर अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले वाले दिन जारी किया गया. ट्रेलर को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ फिल्म को बायकॉट (Boycott) करने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने आमिर और करीना कपूर खान के पुराने विवादों को भी याद दिलाना शुरू किया.

यूजर्स ने कही ये बात

आमिर खान के ‘India is intolerant’ वाले बयान को याद करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”जो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करता, उसे अपनी फिल्में भारत में रिलीज भी नहीं करनी चाहिए…निश्चित रूप से कहीं और जाना चाहिए जैसे सुअरिस्तान/पैक्सटन या अफगानिस्तान, जहां उसके सभी भाई रहते हैं और किसी भी कीमत पर #BoycottLaalSinghChaddha को बायकॉट करना चाहिए”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”याद करो भाईयों एक बार आमिर खान ने कहा था कि शिव जी पर दूध चढ़ाना बेकार है..इससे अच्छा हम गरीबों को खाना दे दें…ऐसे में एक मूवी की टिकट 200 के करीब आती है..हम फिल्म ना देखकर गरीबों का भला करेंगे”.


करीना कपूर पर निकाली भड़ास

यहीं नहीं एक अन्य यूजर ने करीना कपूर खान पर भड़ास निकालते हुए कहा, ”याद करो जब हमारा सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया से चला गया था, तब इन्हीं मैडम ने कहा था कि हमलोग दर्शकों को नहीं कहते हैं कि थियेटर में आओं और हमारी फिल्में देखों…ये लोग खुद जाते हैं. ?? #BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha”.


Also Read: Kiara Advani पर इस वजह से भड़के KRK, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मर्द बनने की दे डाली सलाह, जानें पूरा मामला
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

अद्वैत चंदन की ओर से निर्देशित ‘लाल सिंह चड्ढा’ को एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखा है. यह फिल्म टॉम हैंक्स की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. यह एंटरटेनर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य का बॉलीवुड डेब्यू भी है. शाहरुख खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक कैमियो के लिए भी शूटिंग की है. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version