Booker Prize 2020, Burnt Sugar : दो औरतों के प्रेम संबंध का बखूबी चित्रण, अंत तक बांधने में सफल उपन्यास

Booker Prize 2020, Burnt Sugar,Avni Doshi : दुबई में रहने वाली भारत मूल की लेखिका अवनि दोशी का नाम Booker Prize 2020 के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है. अवनि के अलावा 13 अन्य लेखकों का नाम भी बुकर अवार्ड 2020 के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है. अवनि का नाम उनकी किताब ‘बर्न्ट शुगर’ के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 6:03 PM

दुबई में रहने वाली भारत मूल की लेखिका अवनि दोशी का नाम Booker Prize 2020 के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है. अवनि के अलावा 13 अन्य लेखकों का नाम भी बुकर अवार्ड 2020 के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है. अवनि का नाम उनकी किताब ‘बर्न्ट शुगर’ के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है.

अवनि दोशी का यह उपन्यास प्रेम संबंध पर आधारित है, लेकिन काबिलेगौर यह है कि यह उपन्यास मां-बेटी के संबंधों पर आधारित है. ‘बर्न्ट शुगर’ उपन्यास की पूरी कहानी अवनि ने पात्र तारा और अंतरा के बीच बुना है. इस उपन्यास में मां-बेटी के बीच के प्यार को दर्शाया गया है. यह उपन्यास कई बार जटिल हो जाता है, तो कई बार बहुत ही भावुक करता है.

पात्र तारा अपनी जवानी में काफी बेफिक्र थी. उसने एक आश्रम जाने के लिए अपने प्रेमपूर्ण शादी को तोड़ दिया था. वह संपन्न माता-पिता की संतान थी, लेकिन अपनी बेटी के साथ अभाव में रही, अपनी बेफिक्री की वजह से. उसकी बेटी को अपनी उस मां की देखभाल करनी होती है जिसने कभी उसकी देखभाल नहीं की.

Also Read: Rafale In India : राफेल के स्वागत में प्रधानमंत्री ने संस्कृत में किया ट्‌वीट-राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्…

यह प्रेम कहानी दो औरतों यानी मां-बेटी की है. जिसमें प्यार और धोखा दोनों है. इस उपन्यास में मिथक टूटते हैं. स्मृति दो औरतों को बांधती भी है और अलग भी करती है. इस उपन्यास में शादी, बच्चे और अपने लिए एक औरत की सोच को बखूबी उकेरा गया है. इस उपन्यास की कई लेखकों ने बहुत प्रशंसा की है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version