Bollywood Latest News Live Update : इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी विक्‍की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'

Bollywood Latest News Live Update, Entertainment News in Hindi today : पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी का बज सोशल मीडिया पर था. अब आखिरकार वरुण और नताशा पति-पत्नी बन गए. दोनों की शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोज एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

Live Updates
5:30 PM. 25 Jan 21 5:30 PM. 25 Jan

26 जनवरी को फिर रिलीज होगी ‘उरी’

एक्‍टर विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ अब एक बार फिर से बडे़ पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को 26 जनवरी के मौके पर दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म मुंबई, पुणे, कोलकाता, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़ और इंदौर सहित 29 शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कोरोना वायरस की वजह से कोई बड़ी फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में देशभक्ति से लबरेज इस फिल्‍म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया है.

4:15 PM. 25 Jan 21 4:15 PM. 25 Jan

‘RRR’ फिल्‍म इस साल दशहरे पर होगी रिलीज़

इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गयी है. बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया मल्टीस्टारर फिल्म, ‘आरआरआर’ दशहरा के अवसर पर 13 अक्टूबर 2021 को दुनिया भर में रिलीज होगी!

4:15 PM. 25 Jan 21 4:15 PM. 25 Jan

राजश्री रमैय्या ने किया सुसाइड

कन्नड़ बिग बॉस की प्रसिद्ध अभिनेत्री जयश्री रमैय्या ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. करीबी सहयोगियों के अनुसार, वो डिप्रेशन से गुजर रही थी और बेंगलुरु के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज चल रहा था, जहां एक्‍ट्रेस फंदे से झूलती मिली.

2:49 PM. 25 Jan 21 2:49 PM. 25 Jan

हल्दी सेरेमनी में ऐसे नजर आए वरुण

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें धीरे-धीरे आनी शुरू हो गई है. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.

https://www.instagram.com/p/CKdZxFMhqSe/

2:49 PM. 25 Jan 21 2:49 PM. 25 Jan

वरुण धवन और नताशा का ये वीडियो वायरल

वरुण धवन और नताशा की शादी की तसवीरों के साथ-साथ कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में फोटोग्राफर नताशा और वरुण को शादी की मुबारकबात दे रहे है. ऐसे में वरुण कहते है, आराम से, आराम से, डर जाएगी बेचारी.

https://www.instagram.com/p/CKb6MhvnAK8/

2:49 PM. 25 Jan 21 2:49 PM. 25 Jan

बंद होने जा रहा ‘द कपिल शर्मा शो’

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो जल्द ही बंद हो जाएगा. वहीं, इस खबर को जानने के बाद फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. कपिल फिर से नये अंदाज में शो को लेकर आएंगे. कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करेंगे.

2:49 PM. 25 Jan 21 2:49 PM. 25 Jan

वरुण धवन की शादी में नहीं पहुंच पाए सतीश कौशिक

Koimoi से बातचीत के दौरान एक्टर सतीश कौशिक ने बताया, सभी को पता है कि कोविड-19 रूल्स ने कई सारी चीजों पर पाबंदिया लगा दी हैं और सोसाइटी का क्या हाल हो रखा है. इसलिए परिवार में कोई भी फंक्शन होता है तो आप ज्यादा लोगों को नहीं बुला सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि डेविड धवन और मैं एक दूसरे के खास दोस्त हैं मगर मैं वरुण धवन की शादी का हिस्सा नहीं हूं. मैं कामना करता हूं कि वरुण धवन और नताशा दलाल का जीवन सुखमय रहे.

8:20 AM. 25 Jan 21 8:20 AM. 25 Jan

बिग बॉस के घर से बेघर हुई सोनाली फोगाट

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे, जिनमें रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य का नाम शामिल था. लेकिन सोनाली को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया है. द खबरी के मुताबिक सोनाली फोगाट इस हफ्ते कम वोट मिलने के कारण बेघर हो गई हैं.

7:13 AM. 25 Jan 21 7:13 AM. 25 Jan

करण जौहर ने लिखा इमोशनल नोट

करण जौहर ने शादी समारोह से कुछ तस्वीरें शेयर कर इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने अपनी और वरुण की तसवीर भी साथ में पोस्ट किया है. बता दें कि वरुण ने करण की फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

https://www.instagram.com/p/CKcBl9oJb7I/

7:13 AM. 25 Jan 21 7:13 AM. 25 Jan

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तसवीरें

अलीबाग के बीच रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में वरुण धवन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 24 जनवरी को सात फेरे लिए. अब शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ में बेहद खूबसूरत दिख रहे है.

https://www.instagram.com/p/CKb3BcTBEMs/

मुख्य बातें

Bollywood Latest News Live Update, Entertainment News in Hindi today : पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी का बज सोशल मीडिया पर था. अब आखिरकार वरुण और नताशा पति-पत्नी बन गए. दोनों की शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोज एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >