बंगाल में टीएमसी में फूट पर भाजपा का तंज, कहा-ताश के पत्तों की तरह बिखरेगी टीएमसी

विधानसभा चुनाव (Assembly elections ) से पहले पश्चिम बंगाल ( west bengal) में टीएमसी (TMC) में फूट की खबरों के बीच बीजेपी (BJP) भी मौके तलाश रही है. वहीं भाजपा नेता मुकुल राय (BJP leader Mukul Roy) ने हाल में दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई शीर्ष नेता हमारे साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि वे उचित समय आने पर पार्टी में शामिल होंगे. कुछ महीनों का इंतजार करें, आप तृणमूल कांग्रेस को ताश के पत्तों की तरह बिखरते देखेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के लिए पार्टी के रणनीतिकार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash vijaywargiya) ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं व मंत्रियों की सरेआम विचार व्यक्त करने की सराहना की. उन्होंने कहा भाजपा बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भीतर चल रहे कलह से अवगत हैं. यह अच्छा है कि उनके कम से कम कुछ नेता सच बोल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व का मानना है कि यह पार्टी के भीतर अविश्वास पैदा करने के लिए बीजेपी की साजिश है.

By Panchayatnama | June 16, 2020 1:48 PM

विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी में फूट की खबरों के बीच बीजेपी भी मौके तलाश रही है. वहीं भाजपा नेता मुकुल राय ने हाल में दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के कई शीर्ष नेता हमारे साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि वे उचित समय आने पर पार्टी में शामिल होंगे. कुछ महीनों का इंतजार करें, आप तृणमूल कांग्रेस को ताश के पत्तों की तरह बिखरते देखेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के लिए पार्टी के रणनीतिकार कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं व मंत्रियों की सरेआम विचार व्यक्त करने की सराहना की. उन्होंने कहा भाजपा बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भीतर चल रहे कलह से अवगत हैं. यह अच्छा है कि उनके कम से कम कुछ नेता सच बोल रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व का मानना है कि यह पार्टी के भीतर अविश्वास पैदा करने के लिए बीजेपी की साजिश है.

भाजपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राय द्वारा तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के संपर्क में होने के दावे के दूसरे दिन ही भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई आला नेता भाजपा के संपर्क में हैं. श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता संपर्क में हैं, जिनमें से कई हेवीवेट हैं. उन्होंने कहा कि ममता जी के अहंकार और अभिषेक की थोपी हुई लीडरशिप के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं में भयंकर आक्रोश है. उन्हें यह समझ में भी आने लगा है कि अगला विधानसभा चुनाव ममता जी की लीडरशिप में नहीं जीत सकते.

Also Read: मुकुल रॉय के बाद अब विजयवर्गीय ने कहा- तृणमूल कांग्रेस के कई नेता हैं संपर्क में

पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बढ़ रहे असंतोष ने तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. 2021 में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल कांग्रेस) में अंदरूनी कलह और असंतोष बढ़ता हुआ दिख रहा है. चक्रवाती तुफान अम्फन के बाद पुनर्वास कार्यों और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के राज्य सरकार के तरीके से टीएमसी के कई बड़े नेता असंतुष्ट हैं और सरेआम सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. पश्चिम बंगाल की सियासत में एक ऐसा दौर चल रहा है जब भाजपा प्रदेश में टीएमसी के खिलाफ सबसे मजबूत स्थिति में उभर रही है.

Next Article

Exit mobile version