बंगाल चुनाव को देख रेस हुई बीजेपी, इलेक्शन मैनेजमेंट टीम का किया गठन, जानें किन नेताओं को मिली अहम जिम्मेवारी

Bengal Assembly Election 2021 : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की ओर से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. बीजेपी की ओर से चुनावी प्रबंधन टीम (Election management team) बनायी गयी है. इसमें डॉ सुभाष सरकार को मैनिफेस्टो टीम का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सह प्रभारी डॉ अनुपम हाजरा को बनाया गया है. इस टीम में डॉ स्वपन दासगुप्ता, डॉ सवर धनानिया सहित कुल 18 नाम हैं. इसमें सेव बंगाल और प्रोफेशनल फॉर बंगाल नामक संस्थाएं भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 11:05 PM

Bengal Assembly Election 2021 : कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की ओर से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. बीजेपी की ओर से चुनावी प्रबंधन टीम (Election management team) बनायी गयी है. इसमें डॉ सुभाष सरकार को मैनिफेस्टो टीम का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सह प्रभारी डॉ अनुपम हाजरा को बनाया गया है. इस टीम में डॉ स्वपन दासगुप्ता, डॉ सवर धनानिया सहित कुल 18 नाम हैं. इसमें सेव बंगाल और प्रोफेशनल फॉर बंगाल नामक संस्थाएं भी शामिल हैं.

जानें किसको मिली कौन-सी जिम्मेवारी

चुनावी प्रबंधन ग्रुप के तहत राजनीतिक मुद्दों की टीम में कुल 7 लोगों को रखा गया है. जयप्रकाश मजूमदार को इसका प्रभारी बनाया गया है, जबकि दीप्तिमान सेनगुप्ता, कल्याण नंदी, कमलेश मिश्रा, अरुण वाजपेयी, डॉ चित्तरंजन मंडल और डॉ शतरूपा को बतौर सदस्य रखा गया है.

युवा, रिफ्यूजी व मतुआ कार्यक्रम की टीम का इंचार्ज देवजीत सरकार को बनाया गया है. इस टीम में मोहित रॉय, जगन्नाथ सरकार, शांतनु ठाकुर, मुकुट मणि अधिकारी और संतोष रॉय भी हैं. एमपी प्रवास टीम का दायित्व सांसद लॉकेट चटर्जी को दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यक्रम की जिम्मेदारी संजय सिंह को एवं सोशल मीडिया का प्रभारी उज्जवल पारीक को बनाया गया है. आइटी इनचार्ज जय मल्लिक रहेंगे.

Also Read: श्यामली हलधर बनीं देश में एयर ट्रैफिक कंट्रोल की कमान संभालने वाली पहली महिला

बूथ प्रबंधन की टीम में कुल 10 सदस्य हैं. इसका प्रभारी विश्वप्रिय रॉय चौधरी को बनाया गया है, जबकि सह प्रभारी अर्चना मजूमदार हैं. प्रशासन के दायित्व में सब्यसाची दत्ता (प्रभारी) हैं. टीम में शिशिर बाजोरिया, अभिजीत दास, सुजीत घोष और आरके हांडा शामिल हैं. लीगल टीम के पर्यवेक्षक एसके कपूर रहेंगे. पार्थ घोष को प्रभारी बनाया गया है. इसमें कुल 8 सदस्य शामिल हैं.

लाभार्थी टीम में रबीन चटर्जी को प्रभारी बनाया गया है. टीम में 5 सदस्य शामिल होंगे. लॉजिस्टिक एवं एकोमोडेशन की जिम्मेदारी श्रीजन कुमार की रहेगी. स्ट्रीट कॉर्नर ग्रुप में 3 सदस्य हैं, जिसमें अरुण हलधर को प्रभारी बनाया गया है. बड़ी रैलियों के लिए बनी 4 सदस्यीय टीम की प्रभारी लॉकेट चटर्जी रहेंगी. सामाजिक-धार्मिक टीम में 8 सदस्य हैं. इसके प्रभारी अनुपम हाजरा रहेंगे. सदस्यता संपर्क टीम का दायित्व रथींद्र बसु को दिया गया है.

मन की बात टीम की प्रभारी तनुजा चक्रवर्ती रहेंगी. टीम में 3 सदस्य शामिल होंगे. एविएशन टीम के प्रभारी संजय सिंह(सीए) रहेंगे. जिला पर्यवेक्षक प्रवास की जिम्मेदारी गौतम चौधरी की रहेगी. विस्तारक-स्टेट ऑफिस कॉल सेंटर के प्रभारी दीपांजन गुहा रहेंगे. सह प्रभारी दिनेश सिंह रहेंगे. पब्लिसिटी एवं मटेरियल टीम के प्रभारी विजय ओझा रहेंगे. सह प्रभारी निखिल सिंह होंगे. नवीन मिश्रा टीम के तीसरे सदस्य होंगे.

Also Read: बंगाल के 9.5 लाख छात्रों को मिलेगा टैब, सीएम ममता ने की घोषणा, ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत

ज्वाइनिंग टीम में सायंतन बसु व सांसद डॉ सुकांत मजूमदार रहेंगे. अन्य राज्य कार्यकर्ता टीम में प्रभारी कमल बेरिवाल होंगे. सह प्रभारी दिनेश पांडेय होंगे. टीम में कुंवर आजाद सिंह, दीपक राय और श्याम जायसवाल शामिल होंगे. विशेष अभियान टीम का दायित्व रितेश तिवारी को दिया गया है. सभी मोरचा कार्यकर्ता का दायित्व ज्योतिर्मय सिंह महतो को दिया गया है. एनआरआइ समन्वय के प्रभारी कल्याण चौबे रहेंगे, जबकि सह प्रभारी हिमाद्री दास होंगे.

केंद्रीय व राज्य नेता प्रवास की जिम्मेदारी संजय सिंह की होगी. सह प्रभारी तुषार कांति घोष होंगे. चुनाव कार्यालय इंचार्ज टीम के प्रभारी प्रताप बनर्जी होंगे. सह प्रभारी प्रकाश दास होंगे. टीम में भोला प्रसाद सोनकर, अनुपम घोष और सुदीपा भट्टाचार्य भी हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version