भाजपा का दावा सत्ता में आये तो बंगाल की महिलाओं को देंगे 2000 रुपये, मंत्री फिरहाद हकीम ने किया पलटवार

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने में कुछ समय ही बाकी है लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से जनता को लुभाने का सिलसिला जारी हो गया है.लक्ष्मी भंडार योजना को बंगाल से चुराकर गुजरात ले जाया जा रहा है. वहीं भाजपा सरकार का कहना है कि वह रोजगार देगी,औद्योगीकरण की व्यवस्था करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 3:46 PM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने में कुछ समय ही बाकी है लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से जनता को लुभाने का सिलसिला जारी हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो लक्ष्मी भंडार योजना के तहत महिलाओं को 2000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है. मंत्री फिरहाद हकीम ने सुकांत मजूमदार पर हमला बोलते हुए कहा, ममता जो पहले करती हैं, मोदी बाद में करते हैं. ममता आज सोचती है, मोदी कल सोचते हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी के ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ की चोरी की है. बंगाल की जनता जानती है कि सत्ता में किसे रखना है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर विधानसभा में हंगामा, भाजपा विधायकों का स्थगन प्रस्ताव खारिज
फिरहाद हकीम ने कहा कि ममता आज सोचती है, मोदी कल सोचते हैं

मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि लक्ष्मी भंडार योजना को लेकर भाजपा आम आदमी को लुभाने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री आज जो सोचती है मोदी सरकार कल सोचती है. महामान्य गोपाल कृष्ण गोखले ने कहा था कि बंगाल जो आज सोचता है, बाकी भारत कल सोचता है, यह आज साबित हो गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो काम पहले करती हैं, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाद में करते हैं. इसलिए लक्ष्मी भंडार योजना को बंगाल से चुराकर गुजरात ले जाया जा रहा है.

भाजपा लक्ष्मी भंडार योजना के तहत देगी 2000 रुपये

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल की महिलाओं को 500 रुपये देती है. लेकिन भाजपा सरकार आएगी तो महिलाओं को 2000 रुपये देगी साथ ही और भी नई योजनाओं को शुरु करने पर विचार किया जाएगा. यानि कि भाजपा सत्ता में आने के बाद लक्ष्मी भंडार योजना को चार गुना कर देने पर विचार कर रही है. भाजपा सरकार रोजगार देगी. हम औद्योगीकरण की व्यवस्था करेंगे. बंगाल की जनता भाजपा का समर्थक करेगी तभी बंगाल में हम कामयाब होंगे. इस बार तृणमूल का सफाया निश्चित है.

Also Read: West Bengal : हुगली में आधी रात को कूड़े के ढेर में लगी भयावह आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

Next Article

Exit mobile version