वित्तीय धांधली मामले में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता व हावड़ा में कारोबारियों के ठिकानों पर की रेड

आयकर विभाग की टीम ने वित्तीय अनियमितता की जांच के तहत कोलकाता और हावड़ा में मछली और ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े दो व्यवसायियों के ठिकानों और कार्यालय में छापेमारी की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2023 9:01 AM

कोलकाता. आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता व हावड़ा के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. यह छापेमारी वित्तीय अनियमितता की जांच के तहत की गयी है. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी मछली और ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े दो व्यवसायियों के ठिकानों और कार्यालय में की गयी है. इस दिन सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम महानगर के टेंगरा स्थित एक कार्यालय पहुंची. वहां मछली कारोबार से जुड़े व्यवसायी का कार्यालय है.

आयकर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ के जवान भी साथ थे. वहां मौजूद वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गयी है. इधर, मध्य कोलकाता के चौरंगी इलाके में भी ट्रांसपोर्ट और मछली कारोबार से जुड़े एक अन्य व्यवसायी के आवास भी आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे. इधर हावड़ा में मत्स्य कारोबार से जुड़े एक व्यवसायी के आवास पर भी आयकर विभाग के अधिकारियों की अन्य टीम पहुंची.

यहां सुबह से देर शाम तक अधिकारियों की जांच जारी थी. यहां जिस व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी हुई है, वह कांथी स्थित एक को-ऑपरेटिव समिति के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. यहां से आयकर विभाग के कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपक्रम भी जब्त किये हैं. बताया जा रहा है कि जांच के तहत गुरुवार को भी फिर आयकर विभाग अभियान चला सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी आयकर विभाग ने कुछ कहने से इंकार किया है. आपको बता दें कि इनकम टैक्स ने वित्तीय अनियमितता की जांच के तहत कोलकाता और हावड़ा में मछली और ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े दो व्यवसायियों के ठिकानों और कार्यालय में छापेमारी की है.

Next Article

Exit mobile version