WB News : लोग समझते थे उसे तृणमूल सांसद का दामाद, पुलिस की जांच में निकला वह शातिर चीटर

आरोपी के झांसे में फंसकर 4 लाख रुपये गंवाने के बाद पीड़ित ने आनंदपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत.पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. नीली बत्ती लगी कार जब्त.शुक्रवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

By Shinki Singh | December 15, 2023 7:00 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के शीर्ष स्तर के नेता और सांसद का दामाद बताकर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ठगने के आरोप में आनंदपुर थाने की पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम दीपंकर दास है. उसके कब्जे से नीली बत्ती लगी कार पुलिस ने जब्त किया है. इलाके के एक व्यक्ति ने उसके झांसे में फंसकर चार लाख रुपये गंवा दिये थे. जिसके बाद उसे ठगी का आभास होने के बाद पीड़ित ने आनंदपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को दक्षिण कोलकाता में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

क्या था मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाल ही में एक व्यक्ति ने आनंदपुर थाने में दीपंकर दास नामक एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने शिकायत में बताया कि दीपांकर नाम के शख्स ने खुद को तृणमूल के एक सांसद का दामाद बता उसे नौकरी दिलवाने का का झांसा देकर उनसे 4 लाख रुपये लिए थे. लेकिन, नौकरी नहीं दिला पाने पर उसने पैसे वापस मांगे. आरोपी दीपंकर ने पैसे नहीं लौटाये. इसके बाद पीड़ित ने आनंदपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी को इलाके में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से नीली बत्ती लगी गाड़ी जब्त की गयी है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास
नौकरी दिलाने के अलावा विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लिए रेफरेंस के नाम पर भी ठगता था रुपये

जांच में पुलिस को पता चला कि दीपांकर ने न केवल सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बल्कि विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लिए रेफरेंस दिलाने के नाम पर भी कई लोगों को धोखा देकर मोटी रकम की धोखाधड़ी की थी. ऐसे में दीपंकर ने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है? उसने कितना धन जुटाया? जांचकर्ता इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ठगी के इस धंधे में आरोपी अकेला है या फिर कोई अन्य उसके साथ है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

Also Read: WB Duare Sarkar : दुआरे सरकार का आठवां संस्करण कल से, 13 से 30 दिसंबर तक जमा किये जायेंगे आवेदन

Next Article

Exit mobile version