पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध बेलूर मठ में श्रद्धालुओं अब नहीं मिल रहा ‘भोग’, दक्षिणेश्वर काली मंदिर में भी दर्शन का समय घटेगा

belur math not serving prasad to devotees dakshineshwar kali temple to cut darshan timing. कोलकाता : रामकृष्ण मठ एवं मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ ने श्रद्धालुओं के बीच ‘भोग’ वितरण को सोमवार (16 मार्च, 2020) को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत मठ ने यह कदम उठाया है.

By Mithilesh Jha | March 16, 2020 5:32 PM

कोलकाता : रामकृष्ण मठ एवं मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ ने श्रद्धालुओं के बीच ‘भोग’ वितरण को सोमवार (16 मार्च, 2020) को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अपने प्रयासों के तहत मठ ने यह कदम उठाया है.

मंदिर में प्रार्थना के बाद श्रद्धालुओं के बीच बांटे जाने वाले भोजन को ‘भोग’ कहते हैं. बेलूर मठ के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम ‘भोग’ वितरण रविवार को 3,000 श्रद्धालुओं के बीच किया गया.

उन्होंने कहा, ‘चूंकि भोग हमारी उच्चस्तरीय समिति के फैसला लेने से पहले रविवार को ही तैयार कर लिया गया था. हमने हमारी प्राचीन परंपरा निभायी और श्रद्धालुओं को खाली हाथ नहीं जाने दिया.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हालांकि आज से अनिश्चितकाल तक भोग नहीं बांटा जायेगा.’

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की प्रार्थना के दौरान बार-बार घोषणा की गयी कि ‘भोग’ का वितरण 16 मार्च से रोक दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रामकृष्ण मिशन श्रद्धालुओं के प्रवेश को भी नियमित करेगा. मिशन सुनिश्चित करेगा कि मंदिर के परिसर में भीड़ न लगे या दर्शन के बाद भी लोग घूमते-फिरते न रहें.

प्रवक्ता ने बताया कि नियमित अनुष्ठानों के अलावा अब से बेलूर मठ में कोई कार्यक्रम नहीं होगा. वहीं, दक्षिणेश्वर काली मंदिर में प्रबंधन श्रद्धालुओं के आने के समय को घटाने की योजना बना रहा है. मंदिर न्यास की ओर से कुशल चौधरी ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version