बरेली में इस्लाम की आलीशान कोठी बीडीए ने बुलडोजर से की ध्वस्त, यह रही वजह

Bareilly News: बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने गुरुवार को स्मैक तस्कर इस्लाम की आलीशान कोठी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दी. यह कोठी अवैध रूप से बनाई गई थी. बीडीए की कार्रवाई से बाकी स्मैक तस्करों में भी खलबली मची है.

By Prabhat Khabar | November 11, 2021 8:39 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्मैक तस्करी का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है. पुलिस तस्करों को पकड़ने के साथ ही उनकी संपत्तियों को भी जब्त कर रही है. इसके साथ ही अवैध कोठियों को ध्वस्त किया जा रहा है. गुरुवार को स्मैक तस्कर इस्लाम की आलीशान कोठी को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.

थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव बेहरा निवासी इनामी स्मैक तस्कर तैमूर उर्फ भोला के साथी इस्लाम की नकटिया स्थित आलीशान कोठी पर गुरुवार को बीडीए का बुलडोजर चला. बीडीए ने बुलडोजर से पूरी कोठी को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कैंट और फरीदपुर पुलिस भी मौजूद रही.

Also Read: Bareilly News: बरेली में डेंगू से दो और युवकों की मौत, मिले 12 नए मरीज

बीडीए की कार्रवाई से बाकी तस्कर खौफजदा हैं. हालांकि, इससे पहले बीडीए फतेहगंज पश्चिमी के तीन बड़े तस्करों का शादी हॉल और मार्केट ध्वस्त कर चुका है. इस्लाम का साथी तैमूर उर्फ भोला दिल्ली जेल में है.

Also Read: Bareilly News: भूसे की कालाबाजारी का मुद्दा गरमाया, डीएम से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने की मुलाकात

दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों बड़ी मात्रा में तैमूर उर्फ भोला से स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी थी. उसने दिल्ली पुलिस को पकड़ी गई स्मैक इस्लाम की बताई थी. उसके बाद से ही इस्लाम का रिकॉर्ड खंगाला गया. उस पर भी स्मैक से जुड़े कई मामले निकले.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version