किसान के धान पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने से नाराज वरुण गांधी, सरकार को कृषि नीति पर पुनर्चिंतन की दी नसीहत

धान की फसल न बिकने से नाराज किसान ने अपनी फसल को मंडी में ही आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर पीलीभीत सांसद ने ट्टीट कर सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कृषि नीति पर पुनर्चिंतन की बात कही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2021 2:15 PM

प्रदेश में किसानों को अपनी धान की फसल बेचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण लखीमपुर खीरी जिले से सामने आया है, जहां एक किसान ‘समोध सिंह’ पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे. जब फसल नहीं बिकी तो निराश होकर उन्होंने अपनी फसल में आग लगा दी. इस घटना को लेकर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कृषि नीति पर पुनर्चिंतन करने की नसीहत दी है.

पीलीभीत सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए कहा- उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी. इस व्यवस्था ने किसानों को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है.

Also Read: UP News : किसानों के समर्थन में उतरे भाजपा सांसद वरुण गांधी! सीएम योगी को लिखा पत्र

दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी इलाके की मंडी में किसान समोध सिंह बीते 15 दिन से अपना धान लेकर मंडी में भटक रहे थे, लेकिन कोई धान खरीदने को तैयार नहीं हो रहा था. इससे परेशान होकर शुक्रवार को समोध ने अपने धान के ढेर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

Also Read: Lakhimpur Kheri: लखीमपुर हिंसा पर वरुण गांधी के तल्ख तेवर जारी, वाजपेयी जी के वीडियो से साधा निशाना

घटना को लेकर मंडी में हड़कंप मच गया है. साथ ही किसानों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला है. मंडी में धान की फसल को आग के हवाले करने की ये घटना, वहां मौजूद किसी किसान ने अपने कैमरे में कैद कर ली. हालांकि, कुछ लोगों ने किसान को फसल में आग न लगाने के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नाराज किसान को रोकने में कामयाब नहीं हुए.

Next Article

Exit mobile version