बराकर नाव हादसा: तीसरे दिन नदी से मिला महिला का शव मिला, आठ बाइक व डूबी नाव भी बरामद

जामताड़ा-धनबाद जिले की सीमा पर बारबेंदिया स्थित बराकर नदी में नाव पलटने की घटना के तीसरे दिन शनिवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम और नाविकों ने नदी से एक महिला का शव, आठ बाइक, तीन साइकिल सहित नाव को ढूंढ़ कर निकाला.

By Prabhat Khabar | February 27, 2022 9:38 AM

निरसा: जामताड़ा-धनबाद जिले की सीमा पर बारबेंदिया स्थित बराकर नदी में नाव पलटने की घटना के तीसरे दिन शनिवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम और नाविकों ने नदी से एक महिला का शव, आठ बाइक, तीन साइकिल सहित नाव को ढूंढ़ कर निकाला. शव की पहचान जामताड़ा के श्यामपुर के रशीद अंसारी की पत्नी सलेहा खातून के रूप में हुई है.

नदी से शव को निकाल कर एंबुलेंस में रखते ही स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने पत्थरबाजी भी की. एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया. लोग मृतका के परिजनों को 10 लाख मुआवजा व अन्य सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने तत्काल मृतका के परिजनों को चार लाख का चेक दिया.

साथ ही, अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. कंधे पर लटका मृतका का पर्स और चप्पल भी बरामद किया गया है. सलेहा के पति रशीद अंसारी, उसकी बहन गुलअफशां खातून सहित नाव में सवार अन्य लोग अभी लापता हैं. एनडीआरपीएफ की टीम व नाविक नदी में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.

विदित हो कि गुरुवार की शाम बारबेंदिया घाट से 25 लोग नाव से बराकर नदी पार कर जामताड़ा के वीरगांव-श्यामपुर जा रहे थे. बीच नदी पर नाव के पहुंचते ही तेज आंधी-पानी के कारण नाव पलटने से उसमें सवार लोग लापता हो गये.

घटनास्थल से तीन किमी के दायरे में चल रही तलाशी : एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल से तीन किमी के दायरे में नदी में लापता लोगों की खोजबीन कर रही है. घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर श्यामपुर घाट के समीप नाविकों ने झगड़ के सहारे सहेला खातून का शव नदी से खोज कर निकाला. वहीं घटनास्थल के पास पलटी नाव, आठ बाइक और तीन साइकिल को निकाला गया. शुक्रवार की देर शाम भी एक नाव को निकाला गया था.

जामताड़ा विधायक को झेलना पड़ा लोगों का आक्रोश : शनिवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उनके खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि जामताड़ा विधायक बचाव कार्य व सरकारी मदद दिलाने के बजाय रांची में जाकर बैठे हुए थे. कुछ लोगों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद इरफान अंसारी ने बोट से नदी में बचाव कार्य का जायजा लिया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि बराकर नदी पर पुल बनवा कर ही दम लेंगे अन्यथा नदी में कूद कर अपनी जान दे देंगे. उन्होंने कहा कि बारबेंदिया पुल के बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता हुई है. मुख्यमंत्री ने जल्द पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया है.

विधायक अपर्णा ने लिया बचाव कार्य का जायजा : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने भी शनिवार को बोट से बराकर नदी में करीब एक घंटे तक बचाव कार्य का जायजा लिया. एनडीआरएफ की टीम व नाविकों से बचाव कार्य की जानकारी ली. विधायक अपर्णा ने कहा कि घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. सदन में बारबेंदिया पुल निर्माण को लेकर कई बार मामला उठाया, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है.

सरकार से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलने पर सदन के बाहर धरना भी दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक होने के कारण हमलोगों को किसी प्रकार का वैल्यू नहीं दिया जाता है. सदन में पुल बनाने के लिए बजट पास करने का आश्वासन दिया गया.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version