पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा नोटिस, ओबीसी की सूची में शामिल की जाये 87 जातियां

फरवरी 2023 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के कोलकाता में हुई समीक्षा बैठक में राज्य सरकार ने लिखित में बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य की सूची में शामिल 179 ओबीसी जातियों में से 118 मुस्लिम ओबीसी जातियां एवं मात्र 61 हिन्दू ओबीसी जातियां हैं.

By Shinki Singh | October 25, 2023 5:24 PM

कोलकाता, अमर शक्ति : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल की 87 जातियों को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में शामिल करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव और कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक को नोटिस जारी कर तीन नवंबर को सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया है. आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर तीन नवंबर को इस मामले की सुनवाई करेंगे. आयोग का कहना है कि हिंदू धर्म से अन्य धर्मों में परिवर्तित हुए समूहों की वंशावली पर दस्तावेज राज्य सरकार नहीं दे पायी है.

आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर तीन नवंबर को इस मामले की करेंगे सुनवाई

राज्य सरकार पर आरोप है कि बांग्लादेश से आये मुसलमानों और रोहिंग्या को भी ओबीसी आरक्षण सूची में शामिल किया गया है. आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने बंगाल के दौरे के बाद कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इतनी सारी मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा देने के पीछे तुष्टिकरण की राजनीति है और आरक्षण योग्य लोगों के लिए होना चाहिए, न कि तुष्टिकरण की राजनीति के लिए ऐसा किया जाना चाहिए.

Also Read: Photos : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिये दुर्गापूजा के दौरान खाने का खास मेन्यू
ओबीसी की सूची में शामिल की जाये 87 जातियां

नोटिस में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के ओबीसी की राज्य सूची में शामिल 87 ओबीसी का गजेटियर और वंशावली उपलब्ध कराया जाये. इसके अलावा ओबीसी की राज्य सूची में शामिल उस सभी ओबीसी का गजेटियर और वंशावली उपलब्ध कराया जाये, जो पहले हिंदू थे और बाद में मुस्लिम बने हैं. गौरतलब है कि फरवरी 2023 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के कोलकाता में हुई समीक्षा बैठक में राज्य सरकार ने लिखित में बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य की सूची में शामिल 179 ओबीसी जातियों में से 118 मुस्लिम ओबीसी जातियां एवं मात्र 61 हिन्दू ओबीसी जातियां हैं.

Also Read: Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा को आखिर क्यों नहीं मिल रहा टीएमसी का साथ? ममता बनर्जी भी खामोश

Next Article

Exit mobile version