एएमयू में मना आजादी का अमृत महोत्सव, निबंध में दिखे युवा विचार, डांस में रहे ये अव्वल

जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, पोस्टर-मेकिंग, क्विज और फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By Contributor | November 4, 2021 6:23 AM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गर्ल्स स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता, पोस्टर-मेकिंग, क्विज और फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

सीनियर वर्ग में में ये रहे अव्वल : ‘भारत की स्वतंत्रता में महिलाओं’ पर निबंध-लेखन प्रतियोगिता में शैफाली सिंह प्रथम, मदीहा अनीस द्वितीय, जोया अमजद तृतीय, नाज़ इशरत को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. ‘महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों’ पर निबंध के लिए वैष्णवी प्रथम ,अर्शीन इमरान द्वितीय, आलिया जफर तृतीय ,फातिमा जेहरा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया.

जूनियर वर्ग में यह रहे अव्वल : देश भक्ति प्रतियोगिता में

सारा खान तोमर ने जूनियर क्लास श्रेणी में प्रथम, वंशिका अटल द्वितीय, मदीहा खानम तृतीय, सबिहा खान सांत्वना पुरस्कार विजेता रहीं. जूनियर क्लास ग्रुपिंग की पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में तज़किरा जन्नत प्रथम, संजना कश्यप द्वितीय, लक प्रिया गौतम तृतीय, आफरीन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

हरम मारिया ने सीनियर क्लास कैटेगरी-पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम , युक्ता अग्रवाल द्वितीय, इफ्फत अली तृतीय, हेबा फातिमा को सांत्वना पुरस्कार मिला.भारत का स्वतंत्रता संग्राम’ पर प्राथमिक-वर्ग समूह-निबंध-लेखन प्रतियोगिता में माहिरा शाहिद प्रथम, सोफिया द्वितीय, तन्वी राजपूत तृतीय, दीपिका शर्मा सांत्वना पुरस्कार विजेता रहे.

इन्होंने की महोत्सव में शिरकत :

एएमयू गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल आमना मलिक,अर्शी जफर वाइस प्रिंसिपल, कौसर, परवीन, हुमा मुख्तार, जेबा नवाव, सादिक, डा. मोहम्मद आलमगीर प्राचार्य एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल , अंबरीन रहमान, एफ अनवर, तहमीना अशरफ, उरूजा खान, सना शमशाद, असगर आलम, तारिक हफीज, फरजाना नज़ीर, इस्माइल बेग, नाज़ीश सिद्दीकी, असगर आलम, जिया उल हक और सना शमशाद, तनवीर सुल्ताना ने महोत्सव में शिरकत की.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version