आयुष्मान खुराना के घर नए मेहमान का कुछ ऐसे हुआ स्वागत, वाइफ ताहीरा ने सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट

अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के बारे में भी जाने जाते हैं. उनकी पत्नी ताहीरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आपको बता दें आयुष्मान और ताहीरा ने घर में नए मेहमान का स्वागत किया है, इसकी जानकारी ताहीरा ने ने खुद सोशल मीडियी पर दी है.

By Shaurya Punj | December 14, 2020 2:45 PM

अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के बारे में भी जाने जाते हैं. उनकी पत्नी ताहीरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आपको बता दें आयुष्मान और ताहीरा ने घर में नए मेहमान का स्वागत किया है, इसकी जानकारी ताहीरा ने ने खुद सोशल मीडियी पर दी है.

Also Read: निया शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में फैंस का किया बुरा हाल, समंदर किनारे Gorgeous लगीं एक्ट्रेस

ताहीरा ने इस तरह की नए मेहमान के आने की घोषणा

ताहिरा ने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने की खबर को शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया ट्विटर का सहारा लिया और लिखा – “हमारे परिवार का नया सदस्य. यह एक लड़की है और नाम पीनट है. हम सभी को इस पर प्यार आ रहा है. मेरे हेयर एक्सटेंशन की ही तरह पीनट की भी एक कहानी है.”

पीनट के बारे में एक कहानी शेयर करते हुए, ताहिरा की पोस्ट में लिखा है: , “जिस इंसान ने पीनट को पाने में हमारी मदद की है, उन्होंने हमें बताया कि लोग पहले लड़के को उठा ले जाते हैं और इसलिए पीनट का भाई चाहे कितना ही प्यारा क्यों न हो, मैं पीनट को अपना सेकेंड च्वॉइस नहीं बनाना चाहती थी. आप लोग भी इनका स्वागत करें.”

ताहिरा के बहनोई अपारशक्ति खुराना ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने के तुरंत कमेंट किया: ” नए बच्चे को स्वागत करिए. हमारे बच्चे का स्वागत करने के लिए अब घर आ रहे हैं”. इस बीच, नुसरत भरूचा ने ट्वीट किया: “ए वी सू क्यूट !! अब उसके साथ खेलने की जरूरत है !!!”

आयुष्मान की पत्नी ताहीरा कश्यप पेशे से, ताहिरा एक लेखक, प्रोफेसर और रंगमंच निर्देशक हैं. ताहिरा के लेखन की शुरुआत उनके उपन्यास से हुई “मैं वादा करता हूं”, जो एक पूर्णतावादी के बारे में एक कहानी है.

आयुष्मान खुराना भारतीय टेलीविजन एंकर होने के साथ साथ फिल्म अभिनेता और गायक भी हैं. भारतीय टेलीविजन में उन्होंने एंकरिंग के जरिए अपना एक मुकाम स्थापित किया. वे लगभग हर दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हैं चाहे वह टी.वी. का दर्शक हो या फिर फिल्मों का.

उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा खान से शादी की है जिनसे उनको दो बच्चे हैं. उनके लड़के का नाम विराजवीर है और लड़की का नाम वरूष्का है.

आयुष्मान के करियर की शुरूआत एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज 2’ से हुई थी जिसमें वे विजेता रहे थे. उनकी पहली नौकरी रेडियो जाॅकी के तौर पर बिग एफएम, दिल्ली में थी. रेडियो के बाद वे वीडियो जाॅकी बन गए और उन्होंने कई शोज का संचालन किया. इसके बाद उन्होंने शूजीत सरकार की फिल्म ‘विकी डोनर’ से अपने अभिनय की शुरूआत की. इस फिल्म का विषय खासा चर्चा में रहा और यह फिल्म हिट भी रही. इस फिल्म के लिए आयुष्मान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया. इसके बाद वो दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान, ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी सफल फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Posted By: Shaurya Punj