Asian Games 2023: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पांच लाख रुपये देने का किया ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी. इसके साथ ही नवीन पटनायक ने हर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य को पांच-पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

By Nutan kumari | October 7, 2023 11:31 AM

हांग्जो में 19वें एशियाई खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विजयी टीम को बधाई देते हुए प्रत्येक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पांच-पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की. भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर इतिहास रच दिया और 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफिकेशन भी हासिल कर लिया है.

नवीन पटनायक ने वीडियो कॉल पर भारतीय टीम से बात करते हुए टीम के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी. सीएम ने कहा कि उनके अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हॉकी वास्तव में भारत का खेल है, जो देश की अदम्य भावना का प्रतीक है. पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली टीम को उनके इस प्रदर्शन के सम्मान में यह पुरस्कार दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि ओडिशा में जहां हॉकी लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखती है, यह ऐतिहासिक दिन हमेशा प्रिय खेल और राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण जीत के रूप में यादों में अंकित रहेगा. सीएम ने ParisOlympics2024 खेलों की तैयारी के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं.

Also Read: Asian Games 2023 Live: सोने के साथ 100 पार, महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताईपे को हराया

Next Article

Exit mobile version