profilePicture

अश्विनी कुमार चौबे का बयान धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में है शामिल, मापदंड पूरा करने पर बनेगा एयरपोर्ट

रोजगार से स्वाभिमान बढ़ता है. 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने 10 लाख नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की है. अभी तक सात लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2023 2:30 PM
an image

संवाददाता, धनबाद : मेक इन इंडिया व स्टार्टअप की शुरुआत कर रोजगार दिया जा रहा है. सरकारी नौकरी के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रोजगार सृजन किया जा रहा है. उक्त बातें उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रेलवे ऑडिटोरियम में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि योजना चला कर युवाओं को नौकरी देने के साथ ही कार्य कुशलता के लिए दक्ष बनाया जा रहा है. विश्व की अर्थव्यवस्था जीडीपी में भारत पांचवें नंबर पर है, उसे तीसरे स्थान पर लाना लक्ष्य है. इसके लिए प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि रोजगार से स्वाभिमान बढ़ता है. 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने 10 लाख नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की है. अभी तक सात लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है. धनबाद में हावईअड्डा के अभाव पर उन्होंने कहा कि धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में शामिल है. एयरपोर्ट के लिए जरूरी मापदंड पूरा होने पर आगे का काम होगा.

धनबाद से चलनी चाहिए स्पेशल ट्रेनें

धनबाद से नई दिल्ली, मुंबई व बैंगलोर के लिए नई ट्रेन नहीं मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि रेलवे को आगे बढ़ाया जा रहा है. सुविधाएं दी जा रही है. यहां से जाने वाले प्रस्ताव के अनुरूप व जरूरत को देखते हुए ट्रेन दी जाती है. धनबाद में यूपी बिहार के लोग है. ऐसे में स्पेशल या फिर स्थायी ट्रेन के लिए डीआरएम प्रस्ताव भेजे होंगे. निश्चित तौर पर बक्सर के लिए ट्रेन मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के पर्यावरण की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके लिए स्टेट पॉल्यूशन बोर्ड को निगरानी करने को कहा गया है. इसके लिए फंड भी आवंटित की गयी है. प्रदूषण को कंट्रोल करना प्राथमिकता है.

Also Read: धनबाद : हर साल तीन हजार नये टीबी मरीजों की पहचान करेगा स्वास्थ्य विभाग

संबंधित खबर

HDFC Bank ने दिया बड़ा अपडेट, मिनिमम बैलेंस नियमों में कोई बदलाव नहीं

ट्रंप को टैरिफ लगाना है तो लगाएं, रूस से तेल का आयात जारी रखेगा भारत

बिना एक रुपया खर्च किए डार्क सर्कल्स होंगे रफूचक्कर, बस हर दिन कर डालें 3 आसान काम

Makhmali Paneer Tikka Recipe: स्वाद ऐसा कि रेस्टोरेंट भी फेल! 20 मिनट में तैयार टेस्टी और हेल्दी मखमली पनीर टिक्का

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version