संवाददाता, धनबाद : मेक इन इंडिया व स्टार्टअप की शुरुआत कर रोजगार दिया जा रहा है. सरकारी नौकरी के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रोजगार सृजन किया जा रहा है. उक्त बातें उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रेलवे ऑडिटोरियम में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि योजना चला कर युवाओं को नौकरी देने के साथ ही कार्य कुशलता के लिए दक्ष बनाया जा रहा है. विश्व की अर्थव्यवस्था जीडीपी में भारत पांचवें नंबर पर है, उसे तीसरे स्थान पर लाना लक्ष्य है. इसके लिए प्रयास किये जा रहे है. उन्होंने कहा कि रोजगार से स्वाभिमान बढ़ता है. 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने 10 लाख नियुक्ति पत्र देने की शुरुआत की है. अभी तक सात लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है. धनबाद में हावईअड्डा के अभाव पर उन्होंने कहा कि धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में शामिल है. एयरपोर्ट के लिए जरूरी मापदंड पूरा होने पर आगे का काम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें