बरेली में सपा की नई कमेटी का ऐलान, शिवचरन फिर जिलाध्यक्ष, इन्हें मिला महासचिव का जिम्मा

Bareilly News : समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को नई जिला कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी में शिवचरण कश्यप को एक बार फिर जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मगर, महासचिव सत्येंद्र यादव की जगह योगेश यादव को बनाया गया है.

By Prabhat Khabar | May 12, 2022 8:25 PM

Bareilly News : समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को नई जिला कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी में शिवचरण कश्यप को एक बार फिर जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मगर, महासचिव सत्येंद्र यादव की जगह योगेश यादव को बनाया गया है. इसी तरह से जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रविन्द्र सिंह यादव की जगह प्रमोद यादव को मिली है. जिला उपाध्यक्ष के पद पर तनवीर उल इस्लाम, तारिक लिटिल, चौधरी विजेंद्र सिंह, प्रमोद बिष्ट,प्रदीप मौर्या, मनोहर सिंह पटेल, फरीदपुर नगर पालिका के सभासद ताजुद्दीन, नमन मिश्रा को बनाया गया है.इसमें प्रदीप मौर्य, नमन मिश्रा और ताजुद्दीन पिछली कमेटी में नहीं थे.

नई कमेटी में आठ उपाध्यक्ष और 14 जिला सचिव हैं. जिला सचिव लीलाधार कुमार पप्पू,ओमपाल यादव मोहन लाल प्रजापति,आरिफ एडवोकेट,अली अब्बास, संजीव यादव दन्नू,बृजेश श्रीवास्तव, अफरोज अंसारी, ठाकुर चंद्रपाल सिंह, अरविंद आनंद, ठाकुर अमित सिंह,सैयद हैदर अली, शिव प्रताप सिंह यादव, निर्भय सिंह यादव को बनाया गया है, जबकि जिला कमेटी में सदस्य के रूप में नरोत्तमदास गंगवार, अरविंद यादव, हाजी वफाउर्रहमान, गुरु प्रसाद काले, मोहम्मद नदीम अली, बबलू पाल, गीतांजलि यादव अमरजीत सिंह गुर्जर, राजेश पाराशरी, मोहम्मद ताहिर पप्पू, ओम प्रकाश दिवाकर, संजीव यादव, चौधरी अमित सिंह, सलीम कुरेशी, प्रेम किशोर आजाद, सीमा श्रीवास्तव,अर्जुन सिंह टीटू, तनवीर कादरी ,शिवम राज कश्यप, हरिओम प्रजापति, अनिल श्रीवास्तव, मोहम्मद रजा लल्ला गद्दी, धर्मेंद्र मौर्य, शकील अंसारी, अमर सिंह लोधी, दानिश सलमानी और अशर्फीलाल मौर्य को बनाया गया है.

Also Read: बरेली: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र, दिल्ली से लौटते वक्त पलटी कार

नई कमेटी का ऐलान होने के बाद संगठन में जगह पाने की कोशिश करने वालों को बड़ा झटका लगा है.मगर, विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार के बाद भी एक बार फिर जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप को बनाए जाने के बाद सपा में चर्चाएं शुरू हो गई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version