अमीषा पटेल ने माना उनके और अनिल शर्मा के बीच बहुत होती है फाइट… गदर से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी भी की शेयर

गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के साथ अमीषा पटेल का रिश्ता बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है. इस मुद्दे पर अमीषा ज़्यादा कुछ नहीं कहती हैं. वह कहती हैं कि हमारे बीच बाप बेटी का रिश्ता है. हम बहुत फाइट करते हैं ये मुझे नाराज करते रहते हैं.

By कोरी | July 27, 2023 5:33 PM

हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शुमार गदर 2 का ट्रेलर जारी हो चुका है. 22 साल के अंतराल के बाद गदर का सीक्वल गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. एक बार फिर इस फ़िल्म की कहानी की अहम धुरी तारा सिंह और सकीना होंगे. फ़िल्म में सकीना के किरदार में एक बार फिर अभिनेत्री अमीषा पटेल दिखेंगी. सनी देओल के साथ अपनी खास जोड़ी पर बात करते हुए अमीषा पटेल कहती हैं कि सनी जी मेरे बेस्ट कोस्टार हैं. हम स्कूल के नाटक में पेड़ बनते थे. अगर मुझे सनी जी की किसी फ़िल्म में उनके साथ पेड़ बनने को भी कहा जाए तो मैं बन जाउंगी. इसमें तो मेरा हमेशा ही खास किरदार रहता है चाहे गदर हो या गदर 2….

गदर को गटर लोगों ने कहा था

22 साल पहले फ़िल्म गदर से जुड़ने की अपनी जर्नी को याद करते हुए वे बताती है कि अनिल जी ने जब मुझे पहली गदर की कहानी सुनायीं थी. उस वक़्त बहुत से लोगों ने मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन बहुत जानी- मानी हस्तियां थी. फ़िल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े लोग थे. बहुत जानी-मानी हस्तियां सबने कहा कि आप ये कैसे कर लेती हैं. लोगों ने गदर के आने से पहले उसे गटर कहा था, लेकिन मुझे फ़िल्म की कहानी और उससे जुड़ी प्रेम कहानी बहुत पसंद आयी.

सकीना बनना आसान नहीं था

अपने अब तक के कैरियर में अमीषा पटेल दो बार सकीना के किरदार को निभा रही है. 22 साल पहले की चुनौती पर बात करते हुए वह कहती हैं कि उस वक़्त मैं सलमान खान, अजय देवगन के साथ फ़िल्म कर रही थी. ऋतिक रोशन के साथ दो फ़िल्म कर रही थी. खास बात थी कि इन सभी फिल्मों में मैं कॉलेज स्टूडेंट थी. कहो ना प्यार है उस वक़्त मैं रिलीज नहीं हुई. इस फ़िल्म के बारे में जब सबको पता चला तो सभी ने कहा कि ये सुसाइड की तरह है. मां का रोल तुम कर भी नहीं पाओगी. मैंने इसे एक चुनौती की तरह लिया. सकीना के किरदार में आना आना आसान नहीं था. कैसे पर्दे पर मैच्योर लगूं, इस पर बहुत काम हुआ. अनिल जी के साथ छह महीने लुक और डायलॉग पर काम किया. दिन में हम लोग बारह-बारह घंटे बैठते थे, तब जाकर सकीना का किरदार पर्दे पर साकार हुआ. जब गदर 2 की बात आयी तो फिर से वही सवाल उठे कि इंस्टाग्राम पर आपने अपनी तस्वीर देखी है क्या. अब कैसे ये गदर करेगी. क्या ये 25 प्लस उम्र के लड़के की मां बन सकती है. एक बार फिर मेरे निर्देशक और टीम ने मेरे साथ काम किया. हमने दिन में बीस घंटे लुक टेस्ट पर काम किया और अपनी तस्वीरें भेजते रहे. आखिरकार एक दिन अनिल जी का मैसेज आया कि मेरी कीमती सकीना की आख़िरकार वापसी हो गयी है.

अनिल जी और मेरे बीच बहुत होती है फाइट

गदर और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के साथ अमीषा पटेल का रिश्ता बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है. इस मुद्दे पर अमीषा ज़्यादा कुछ नहीं कहती हैं. वह कहती हैं कि हमारे बीच बाप बेटी का रिश्ता है. हम बहुत फाइट करते हैं ये मुझे नाराज करते रहते हैं. मैं उन्हें इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर ब्लॉक करती रहती हूं और अनब्लॉक भी करती रहती हूं. हमारा परिवार वाला लड़ते-झगड़ते हैं फिर एक हो जाते हैं, जैसा कि सभी बाल कलाकार के तौर पर उत्कर्ष को मैंने ही गदर में जोड़ा था. अनिल जी ने मेरी बात मां ली थी. वह डायरेक्टर के तौर पर बहुत ही परफेक्शन में यकीन रखते हैं. फोग में शूटिंग उन्हें बहुत पसंद है.

Also Read: Gadar 2 Trailer Out: गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बेटे जीते के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखे सनी देओल
गदर 2 की शूटिंग दो बार रुकी है

टिकट खिड़की पर गदर मचाने वाली इस फ़िल्म की शूटिंग में भी काफी गदर मचता रहा हैं. गदर 2 की शूटिंग से जुड़ी जानकारी देते हुए अमीषा ने कहा कि गदर 2 की शूटिंग के दौरान दो बार शूट रोकनी पड़ी. लखनऊ में हमलोग एक सांग की शूटिंग कर रहे थे. रात की शूटिंग थी, लेकिन लोगों का पूरा हुजूम आ गया था. वो लोग हमारे वैनिटी वैन को पीट रहे थे. अनिल जी ने फिर कहा कि आप एक बार हाथ दिखा रहा होटल चले जाइये. मुझे वही करना पड़ा. अमृतसर की शूटिंग में तो लाठीचार्ज हो गया था, जब सबको मालूम हुआ कि सनी जी आ रहे हैँ, उन्हें अगली फ्लाइट पकड़कर वापस जाना पड़ा था. लोगों का प्यार कभी-कभी परेशानी का सबब भी बन जाता है.

Next Article

Exit mobile version